RR vs RCB: बैंगलोर ने जीता टाॅस, राजस्थान से इस स्टार प्लेयर की हुई छुट्टी, जानें दोनों टीम की प्लेइंग 11
RR vs RCB: बैंगलोर ने जीता टाॅस, राजस्थान से इस स्टार प्लेयर की हुई छुट्टी, जानें दोनों टीम की प्लेइंग 11

RR vs RCB: आईपीएल का 60वां मुकाबला आज, 14 मई को खेला जा रहा है। यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हो रहा है। दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अहम रहेगा। एक तरफ जहां जीतने वाली टीम के लिए आगे की राह आसान होगी तो वहीं दूसरी तरफ हारने पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा।

अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डाला जाए तो मौजूदा समय में राजस्थान राॅयल्स और आरसीबी की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है। इस वक्त पॉइंट्स टेबल में राजस्थान पांचवें तो बैंगलोर सातवें नंबर पर है। इसलिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में खिलाड़ियों की बदली पोजिशन, जानिए रेस में कौन आगे?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

ऐसे में अब राजस्थान की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी। इस बार आरसीबी टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां जोश हेजलवुड की जगह वेन पार्नेल को मौका मिला है तो वहीं वनिंदु हसरंगा की जगह माइकल ब्रैसवेल की वापसी हुई है। वहीं राजस्थान की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम जम्पा को चुना गया है।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- IPL 2023 के प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीमें, जानें पूरा गणित