Placeholder canvas

LSG vs GT: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, गुजरात टाइटंस में हुआ एक बड़ा बदलाव, जानें प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का मुकाबला आज, 22 अप्रैल को गुजरात से हैं। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

गुजरात के लिए नूर अहमद ने डेब्यू किया है। उनके हमवतन राशिद खान ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी है। वहीं लखनऊ की टीम में क्टिंन डी काॅक को इस मैच में भी मौका नहीं मिला है।

लखनऊ बनाम गुजरात में एक दूसरे के खिलाफ कौन है बेहतर

लखनऊ और गुजरात टाइटंस की टीमें पिछले आईपीएल में अपना डेब्यू कर चुकी है। पिछले सत्र में दोनों टीमों ने आपस में कुल 2 मैच खेले थे जहां पर हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात की टीम ने लखनऊ को बुरी तरह पराजित किया था। लेकिन मौजूदा सीजन में लखनऊ की टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम लखनऊ को कमतर आंकने की भूल नहीं करना चाहेगी।

पिछले सीजन की चैंपियन है हार्दिक की गुजरात टाइटंस

आपको बताते चलें कि पिछले आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। दूसरी तरफ केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने भी पिछले सीजन में आज तक का सफर तय किया था। इसके अलावा यह टीम मौजूदा सत्र में भी तेजी से आगे की तरफ बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें :1 गेंद, 1 रन, 1 विकेट..आखिरी गेंद पर लखनऊ टीम ने पलटी बाजी और RCB से ऐसे जीत लिया हारा हुआ मुकाबला

लखनऊ ने पिछले मुकाबले में राजस्थान को दी थी शिकस्त

लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ टूर्नामेंट की 26 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 14 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 51 रन काइल मेयर्स के बल्ले से निकले थे जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 44 रन जयसवाल ने बनाए थे।

पिछले रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात को झेलनी पड़ी थी 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उस मुकाबले में हारने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा था कि उनकी टीम को मुकाबले में 200 रन बनाने थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए थे।

आज जब लखनऊ के सामने गुजरात की टीम उनके होम ग्राउंड पर मैदान पर उतरी है तो उसकी निश्चित तौर पर कोशिश होगी कि लखनऊ को उसके घर में हराया जाए।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: केएल राहुल के इस एक फैसले के दम पर लखनऊ टीम को मिली रोमांचक जीत, राजस्थान से जीता हुआ हुआ मुकाबला