Placeholder canvas

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला धोनी जैसा खतरनाक विकेटकीपर, बल्ले से भी जमकर बरपाता कहर

कभी टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी सबसे अहम खिलाड़ी माने गए थे, लेकिन मौजूदा समय में अब उनके ही जैसे एक धाकड़ बल्लेबाज विकेटकीपर की तलाश है, हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि वो तलाश शायद पूरी हो चुकी है।

टीम इंडिया को मिला धोनी जैसा खतरनाक विकेटकीपर

दरअसल हाल ही में ईशान किशन टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को अब लगता है कि साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी जैसा खतरनाक बल्लेबाज विकेटकीपर मिल चुका है।

गौरतलब कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम इंडिया में ईशान किशन ने बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने जहां पहले वनडे में 52 रन की अहम पारी खेली तो वहीं दूसरे वनडे में ईशान किशन ने 55 रन बनाए थे। न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि विकेटकीपर में भी ईशान किशन का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला। उन्हें विकेट के पीछे कई दफा धोनी की तरह स्टपिंग करके विडींज के चलते बल्लेबाजों का चलता किया।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: कप्तान हार्दिक पांड्या की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, वेस्टइंडीज के हाथों गंवाया दूसरा वनडे मैच

राहुल द्रविड़ के चहेते खिलाड़ी माने जाने वाले केएल राहुल मौजूदा समय में चोटिल चल रहे हैं। केएल राहुल हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। वो टीम इंडिया में वापसी के विए बेंगलुरु के NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जहां वह पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं।

केएल राहुल को कर सकता है रिप्लेस

माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप से पहले वो टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन ने जिस तरह से शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उसे देखकर यह लग रहा है कि आने वाले समय में होने वाले वर्ल्ड कप में ईशान किशन को केएल राहुल की जगह मौका दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के साथी क्रिकेटर ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, 146 के तूफानी स्ट्राइक से मचा रहा तबाही