Placeholder canvas

प्रीति जिंटा की टीम ने की छुट्टी तो आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचा चुका है धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में ईशान पोरेल को कोई खरीदार नहीं मिला है। इस क्रिकेटर को प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज किया था, हालांकि अब इस खिलाड़ी को कोई भी नया खरीदार नहीं मिला है।

इस क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। फिर भी आईपीएल 2023 की नीलामी में अनसोल्ड रह गया है।

ईशान पोरेल अब तक आईपीएल में खेले हैं सिर्फ एक मैच

बाएं हाथ के राइट आर्म मीडियम गेंदबाज ईशान पोरेल को आईपीएल में अब तक केवल एक मुकाबला खेलने का अवसर मिला है। इस खिलाड़ी ने इस एक मुकाबले में 39 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। उस दौरान उन्होंने 9.75 इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी की थी।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए 199 मैच खेल झटक चुका 434 विकेट, अब दिल्ली कैपिटल्स ने महज 50 लाख में खरीद चली बड़ी चाल

साल 2021 में किया था आईपीएल डेब्यू

ईशान पोरेल ने अपना आईपीएल डेब्यु साल 2021 में 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था। तब से लेकर इस खिलाड़ी को अभी तक एक भी आईपीएल मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल सका है।

इन टीमों के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट

ईशान पोरल अब तक बंगाल, भारत U19, बोर्ड अध्यक्ष XI, भारतीय बोर्ड अध्यक्ष XI, इंडिया रेड, इंडिया A, इंडिया ग्रीन, इंडिया C, पंजाब किंग्स, भारत और पूर्वी क्षेत्र अकेली क्रिकेट खेल चुके हैं।

रणजी ट्राॅफी में गेंद से मचा चुका धमाल

रणजी ट्राॅफी में हाल ही में बगाल के तेज गेंदबाज इशान पोरेल ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ बंगाल की छह विकेट की जीत में सूत्रधार रहे। उन्होंने सात विकेट झटके।

ऐसा है इशान पोरेल का क्रिकेट कैरियर

ईशान पोरेल ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान अब तक कुल 30 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में इनके नाम पर कुल 88 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा इस क्रिकेटर ने लिस्ट क्रिकेट में 30 मुकाबले खेलकर 30 पारियों में कुल 47 विकेट झटके हैं। अगर इस खिलाड़ी के t20 कैरियर की बात करें तो इन्होंने अब तक 22 टी20 मुकाबले खेल कर 22 पारियों में कुल 30 विकेट हासिल किए हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 32 रन देकर पांच विकेट ईशान पोरल का सर्वश्रेष्ठ रहा है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 34 रन देकर छह विकेट लेने का भी कारनामा किया। जो इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

वहीं अगर बात t20 फॉर्मेट में इनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की करें तो उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट लेने का भी कारनामा किया है। t20 क्रिकेट में 24 रन पर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: गुजरात टाइटन्स ने लगाई केन विलियम्सन की बोली, जानिए कितने करोड़ में अपनी टीम में किया शामिल