Placeholder canvas

IND vs WI: 1000वें ODI के लिए जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, जानिए किन खिलाड़ियों को दी जगह, देखें लिस्ट

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 6 फरवरी को मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज के पहले मुकाबले के साथ भारतीय टीम अपने नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज कर लेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम का 1000 वां ODI मैच होगा। इस मैच के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।

कुछ दिनों पहले ही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में मेजबान टीम के हाथों 0-3 से कड़ी शिकस्त मिली थी। वहीं, विंडीज की टीम को हाल ही में अपनी सरजमीं पर आयरलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मगर वेस्टइंडीज की टीम ने बीते हफ्ते दुनिया की जानी मानी T20 टीम इंग्लैंड को टीम को पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया है।

लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले कुलदीप यादव को वसीम जाफर ने नहीं दी अपनी टीम में जगह

kuldeep yadav..1भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले वनडे मैच के लिए टीम चुनी है। इस खिलाड़ी ने अपनी टीम में कुलदीप यादव जैसे कई खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर से ताल्लुक रखने वाले कुलदीप यादव ने काफी समय बाद टीम इंडिया में जगह बनाई है। जबकि वसीम जाफर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल किया है।

रोहित के साथ मयंक को पारी की शुरुआत का मौका दिया

दूसरी तरफ वसीम जाफर ने रोहित शर्मा के साथ वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी है। केएल राहुल पहले वनडे मैच में निजी वजहों के चलते नहीं खेलेंगे। मिडिल ऑर्डर में वसीम जाफर ने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को जगह दी है।

पांच गेंदबाजों को दिया प्लेइंग इलेवन में मौका

VASEEM JAFER2

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी टीम में हरफनमौला के रूप में वाशिंगटन सुंदर को जगह दी है। ये स्पिन गेंदबाजी भी करता है।

वसीम जाफर पहले वनडे मैच के लिए टीम में 5 गेंदबाजों को रखने के पक्षधर हैं। उन्होंने टीम में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को भी शामिल किया है। तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के साथ मोहम्मद सिराज भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। जबकि शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर की टीम में होने से निचले क्रम में भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी।

पहले वनडे मैच के लिए वसीम जाफर (Wasim Jaffer) द्वारा चुनी प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।