Placeholder canvas

“खत्म, गया, टाटा, बाय..” जसप्रीत बुमराह के विश्व कप से बाहर होने पर फैंस ने लगा दी मीम्स की बौछार

भारतीय टीम को टी20I वर्ल्ड कप 2022 से पहले एक बहुत बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के वजह से टी20I वर्ल्ड कप के स्कायड से बाहर हो गए हैं। इसको लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफिशियल ने बताया कि उनकी इंजरी काफी गंभीर है और वह करीब 6 महीने क्रिकेट फील्ड से बाहर रहेंगे। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह का न खेलना गेंदबाजी क्षेत्र में एक बड़ा संकट बन सकता है।

आपको बताते चलें कि पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 में भी भाग नहीं ले सके थे, हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए उनकी वापसी हुई थी मगर पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण पहले मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे जबकि दूसरे और तीसरे मुकाबले में बुमराह मैदान पर उतरे थे।

 

इसके पहले भारत को रविंद्र जडेजा के रूप में एक झटका लग चुका है। घुटने की सर्जरी के कारण वह भी टी20I वर्ल्ड कप से बाहर है। अब बुमराह के बाहर होने के कारण टीम की मुश्किल और बढ़ गई है।

Jasprit Bumrah

भारत पिछले कुछ समय से डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी के चलते मैच हारती आ रही है। माना जा रहा था कि बुमराह की वापसी से ये दिक्कत हल हो जाएगी। पर अब भारत को ये बुरी खबर मिली हैं। इसके चलते भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को भी बहुत बड़ा झटका लगा है।

जसप्रीत बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दिया ऐसा रिएक्शन

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर जानिए किस खिलाड़ी को मिल सकती है एंट्री

अब जब जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2022 की टीम इंडिया से बाहर हो चुके है। ऐसे में स्टैंडबाय खिलाड़ी जिन्होंने बीते दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी दीपक चाहर उनकी जगह ले सकते है। इसके अलावा टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमी के रूप में एक और विकल्प है। अब देखना होगा कि मैनेजमेंट दीपक के फॉर्म को देखते हुए उन्हें मौका देगी या फिर अनुभव के आधार पर मोहम्मद शमी, जो अभी खुद कोविड से रिकवर किए हैं।

Jasprit Bumrah

आपको बता दे इन खिलाड़ियों के अलावा भारत की टी20I स्क्वाड में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल बतौर तेज गेंदबाज जुड़े हुए है। भुवनेश्वर पिछले बहुत समय से डेथ ओवर में काफी खराब गेंदबाजी कर रहे है। ऐसे में डेथ ओवर की सारी जिम्मेदारी हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह के ऊपर आ जायेगी।