Placeholder canvas

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन, भारतीय मूल की कमला हैरिस ने ली उप-राष्ट्रपति पद की शपथ

आज का दिन अमेरिका के लिए बहुत ही ज्यादा अहम और खास साबित हुआ है। क्योंकि आज के दिन 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन ने भरी महफील में अपना शपथ ग्रहण किया हैं। आज के खास के दिन के साथ ही अमेरिका में जो बाइडेन दौर की शुरुआत हो गई है।

46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति तौर पर अपने पहले भाषण में कहा कि, आज का दिन अमेरिका का दिन है, ये जीत लोकतंत्र की जीत है और सेलिब्रेशन का टाइम है, क्योंकि आज के दिन एक नया इतिहास बना है। मैं अमेरिका के लोकतंत्र कनून की इज्जत करूंगा। जहां जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ वहीं अमेरिका के 46वें उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भी अपनी शपथ ली है। बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद पर पहुंचने वाली कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला हैं। इस पद के लिए शपथ लेकर उन्होंने एक नया इतिहास भी रच दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि 46वें अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह देश के कैपिटल हिल में हुआ है। इस शपथ ग्रहण समारोह दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा उपस्थित दिखाई दिए हैं। हमेशा कि तरह से इस बार भी कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में 25 हजार नेशनल गार्ड ड्यूटी पर तैनात किए गए थे।