Placeholder canvas

पाकिस्तान को हराकर भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

टी20 विश्व कप 2007 के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में टीम इंडिया की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा ने शुक्रवार 3 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। 24 सितंबर 2007 को खेले गए टी 20I विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जोगिंदर ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड कर भारत को जीत दिलाई थी।

21 साल के लंबे करियर की कहा अलविदा

21 साल से जोगिंदर शर्मा क्रिकेट से जुड़े हुए थे। उन्होंने 2001 में लिस्ट A मैच से कैरियर की शुरुआत की थी। हाल में ही उन्होंने लेजेंड्स क्रिकेट लीग भी खेला। 2

008 से 2011 तक वह आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहें। यहां उनके नाम 16 मैच में 14 विकेट रहें। 39 वर्षीय ये खिलाड़ी हरियाणा पुलिस में उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल, फिर 29 साल के बल्लेबाज ने उठाया जीत का बीड़ा और अकेले दम पर टीम इंडिया के जबडे़ से छीन ली जीत

टी 20I विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मिस्बाह उल हक का विकेट ले भारत को जिताया था वर्ल्ड कप

टी 20I विश्व कप के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल ओवर जोगिंदर शर्मा को दे सभी को चौंका दिया था। पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन की आवश्यकता थी। सामने 37 रन बना कर मिस्बाह उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे।

ऐसे में जोगिंदर ने शुरुआत के दो गेंद में ही 7 रन दे दिए। पाकिस्तान को जीत के लिए 4 गेंद पर 6 रन की आवश्यकता थी। शर्मा ने अपना संयम बनाए रखा और ओवर की तीसरी गेंद फुल लेंथ डाली मिस्बाह स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में एस श्रीसंत को कैच थमा बैठे और पाकिस्तान की टीम ऑल आउट हो गई। इसी के साथ भारत ने 5 रन से मैच जीत विश्व कप अपने नाम किया।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी छोटा रहा जोगिंदर शर्मा का कैरियर

हालंकि इसके बाद जोगिंदर को कभी भारत के लिए खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले उन्होंने अपने कैरियर में 4 ओडीआई और 4 टी20I खेले जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट लिए।

2007 में ही डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच भी 2007 में ही खेला। हालंकि वह 2017 तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे। साथ ही वह 2022 तक अन्य लीग मैचों का हिस्सा रहें।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ पहले टेस्ट में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11