11 छक्के उड़ा कैरेबियन बल्लेबाज ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, मोहम्मद रिजवान ने भी मचाया धमाल, आजम खान की टीम हारी
11 छक्के उड़ा कैरेबियन बल्लेबाज ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, मोहम्मद रिजवान ने भी मचाया धमाल, आजम खान की टीम हारी

सिल्हेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने खुलना टाइगर्स को 7 विकेट से मात दी। कोमिला की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

खुलना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/2 रन बनाए। लग रहा था खुलना की टीम आसानी से ये मैच जीत जाएगी पर कोमिला की टीम ने 10 गेंद शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

तमीम इकबाल और शाई होप की तूफ़ान पारी, दोनों ने मिलकर लगाए 11 छक्के

पहले बल्लेबाजी करने आयो खुलना की टीम के लिए उनके ओपनर तमीम इकबाल ने 95 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल, फिर 29 साल के बल्लेबाज ने उठाया जीत का बीड़ा और अकेले दम पर टीम इंडिया के जबडे़ से छीन ली जीत

तीसरे नंबर पर आए शाई होप ने बल्ले से तहलका मचाते हुए 165 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। शाई होप और तमीम के बीच 184 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों की पारियों के चलते खुलना की टीम ने बोर्ड पर 210 रन लगा दिए। कप्तान आजम खान ने भी अंत में एक कैमियो खेला जहां उन्होंने 4 गेंद पर 12 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने लगाया तूफानी शतक, 191 की स्ट्राइक रेट से कूट डाले 107* रन

जवाब में बल्लेबाजी करने आई कोमिला विक्टोरियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही टीम 22 रन ही बना पाई थी जब एक खिलाड़ी रिटायर हर्ट हो चुका था और कैप्टन इमरुल केएस अपना विकेट गवां चुके थे।

ऐसे में पक्सितानी ओपनर मोहम्मद रिजवान और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स के बीच एक बहुत अहम साझेदारी हुई। दोनों ने 122 रन जोड़े। मोहम्मद रिजवान ने 187 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 4 छक्के भी लगाए।

जबकि चार्ल्स ने तो तूफानी शतक ही ठोक डाला। उन्होंने 191 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 107 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के लगाए। उनकी इस तूफानी पारी के चलते कोमिला की टीम ने 18.2 ओवर में ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ पहले टेस्ट में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11