Placeholder canvas

“जब तक वो क्रीज पर है, टीम इंडिया जीत सकती है WTC फाइनल…”, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने दी प्रतिक्रिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला प्रगति पर है। फाइनल मुकाबले का आज यानी कि 11 जून को अंतिम दिन का खेल खेला जाना है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर और रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कोच का एक बड़ा बयान सामने आया है। इससे पहले भी इस दिग्गज ने साल 2020 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत के बाद एक महत्वपूर्ण बयान दिया था। अब उन्होंने फिर से अपना रिएक्शन दिया है।

‘जब तक विराट है क्रीज पर टीम इंडिया जीत सकती है फाइनल’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

वह मौजूदा फाइनल मुकाबले में कॉमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा,’जब तक विराट कोहली क्रीज पर हैं तब तक भारत टेस्ट मैच जीत सकता है। महान खिलाड़ी चमत्कार करते हैं, ऑस्ट्रेलिया कोहली के विकेट तक आराम नहीं करेगा।’

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: WTC Final के दूसरे दिन बने 10 रिकाॅर्ड, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने हासिल किया ये कीर्तिमान

भारतीय टीम 280 रन तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 7 विकेट दूर है जीत से

भारतीय टीम को मुकाबले को जीतने के लिए 280 रनों की दरकार है। उसके हाथ में अभी भी 7 विकेट शेष हैं। दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम के गेंदबाजों को जीत दर्ज करने के लिए 7 विकेट चटकाने होंगे। भारतीय टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

गौरतलब है कि आखिरी दिन भारतीय टीम के लिए जीत दर्ज करने में कड़ी मुश्किलें पेश आएंगी इस बारे में कोई संशय नहीं है। टीम इंडिया फाइनल मुकाबले से पहले साल 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी थी जहां पर उसे कीवी टीम ने बुरी तरह रौंद कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण की ट्रॉफी जीती थी।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: आईपीएल जीतने वाली CSK पर पैसों की बारिश, हार के बावजूद गुजरात को मिले इतने करोड़, देखें लिस्ट