Placeholder canvas

भाजपा प्रवक्ता जफर इ’स्लाम ने पहुंचाई मोदी-शाह तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘मन की बात’

New Delhi: पिछले एक हफ्ते से मीडिया की सु’र्खियों की लाइमला’इट चु’राने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के मिलन वाली खबरों के सूत्र’धार का नाम आखिरकार आज सामने आ ही गया है। हर किसी के मन ये जानने की बै’चनी थी कि आखिरकार कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के बीच ये अ’नोखा मिलन कैसे हुआ। कई अट’कलों के बाद आज फाइनली वो नाम सामने आ गया है, बता दें कि ये काम BJP के प्रवक्ता और ए’क्स बैंकर जफर इ’स्लाम का है।

इस खबर की पुष्टि उस वक्त हुई, जब बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो जा रहे थे। ज्योतिरादित्य के BJP में शामिल होने से कुछ समय पहले ही खुद जफर इ’स्लाम सामने आते हुए ज्योतिरादित्य के दिल्ली के घर पर पहुंचे। जहां के कई मीडिया कैमरों नें उन्हें अपने कैमरों में कै’द कर लिया। घर पहुंचकर करीब 35 मिनट बातचीत करने बाद जफर और ज्योतिरादित्य उनकी ही लैं’ड रो’वर कार में 2 बजकर 10 मिनट पर घर से एक साथ निकले। BJP के मुख्यालय पहुंचकर सिंधिया ने जेपी नड्डा की सामने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता एक्सेप्ट की। लगे हाथ BJP ने सिंधिया को ‘रिटर्न गिफ्ट’ के तौर राज्यसभा का प्रत्याशी बना दिया।

CGHNVGHJMNJK

जाहिर है इतना बड़ा काम करने के बाद जफर इस्लाम काफी फेमस हो गए है। जफर का पूरा नाम ‘डॉ सैयद जफर इस्ला’म’ है, जफर BJP के मुखर और उदारवादी मु’स्लिम नेता है। BJP में उनका करियर सिर्फ 7 साल का है लेकिन अपने तेज दिमाग की वजह से वो पार्टी के उभरते हुए नेताओं में एक है। जफर मीडिया में BJP का पॉपुलर फेस है। इसके अलावा जफर एयर इंडिया के बोर्ड में इंडिपेंडेंट इंवेस्टर भी है।

बता दें कि जफर और ज्योतिरादित्य के बीच रिश्ता काफी पुराना है। जब जफर अपने बैंकिंग के काम में थे जब सिंधिया कांग्रेस सरकार में यूनियन कॉमर्स मिनिस्टर थे। उनके बाद जब भी सिंधिया और जफर की मुलाकात होती रहती थी। लेकिन पिछले 5 महीने से जफर और सिंधिया की ये मुलाकात लगातार हो रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद सिंधिया ने BJP में शामिल होने के लिए कहा था। जिसके चलते जफर और सिंधिया की कई मीटिंग भी हुई थी।