Placeholder canvas

3 दिन पहले मैच के दौरान टूटे थे 4 दांत, 30 टांके भी लगे…अब धमाकेदार पारी खेल अंतिम गेंद पर दिलाई जीत

इस समय लंका प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है वही LPL का छठा मैच जाफना किंग्स और कैंडी फालकन्स के बीच खेला गया था। जिसमें जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे।

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी फाल्कन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर वह मैच अपने नाम कर लिया।

मैच में कैंडी फालकांस ने टॉस जीतकर जाफना किंग्स को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जिसके बाद जाफना किंग्स की ओर से गुरबाज ओपनिंग करने के लिए आए। हालांकि वह जल्द ही अपना विकेट खो बैठे बता दें कि गुरबाज ने मैच में 16 रन ही बनाए थे। वही धनंजय डे सिल्वा भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद अविष्का फर्नांडो ने पारी को संभाला और 31 रन बनाए।

परंतु वह भी अपना विकेट नहीं संभाल पाए जिसके बाद शोएब मलिक ने 24 तथा वेलालगे ने 20 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। इस प्रकार जाफना किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का लक्ष्य रखा।  वही कैंडी ओर से उडाना, वानिंदू हसारंगा और फेबियन एलेन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

कैंडी फालकन्स की शुरुआत बेहद ही खराब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी फॉल्कंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही। आंद्रे फ्लेचर  मात्र 11 रन बनाकर ही आउट हो गए जिसके बाद प्रथम निशानका और  कामेंदु मेंडिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। परंतु वह भी मात्र 29 और 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें- 100 टेस्ट खेल चुके ईशांत शर्मा की वापसी, IPL स्टार बल्ले से मचाएगा कहर, वर्ल्ड चैंपियन संभालेगा रणजी टीम की कमान

करुणारत्ने ने आखिरी गेंद पर दिलाई धमाकेदार पारी

एक समय पर लग रहा था कि कैंडी फाल्कन यह मैच हार जाएगी। परंतु उसके बाद अशेन बंडारा ने 44 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को संभाला।

वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए करुणारत्ने ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए नाबाद 26 रन बनाए और अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी।  वही जाफना की ओर से वेलालगे ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।

3 दिन पहले टूटे थे चार दांत..30 टांके भी लगे थे

गौरतलब है कि करुणारत्ने के तीन दिन पहले एक मैच के दौरान कैच पकड़ने के दौरान गेंद लगने से चार दांत टूटे गए थे और 30 टांके आए हों।

चोट इतनी गहरी थी कि इस खिलाड़ी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां इमरजेंसी सर्जरी हुई और चार दांत लगाए गए। इस घटना के 3 दिन बाद ही यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैदान में लौट आए और अब जीत में अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें : IPL 2023 Retention: सभी टीमों ने जारी की रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, CSK ने ब्रावो तो SRH ने विलियमसन की छुट्टी