अर्जुन तेंदुलकर को मिली कपिल देव से खास सलाह

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कौन नही जानता, केवल भारत में ही नही बल्कि विश्व में भी वह अपने खेल को लेकर बेहद प्रसिद्ध हैं। सचिन चाहते हैं कि उनके बेटे यानि अर्जुन तेंदुलकर को भी क्रिकेट जगत में नाम कमाने का मौका मिले, लेकिन इस साल भी आईपीएल 2022 में जूनियर तेंदुलकर को एक भी मैच नहीं खिलाया गया।

बता दें कि ये लगातार दूसरा सीजन था, जब वह अपनी बारी का इंतजार करते बेंच पर ही बैठे रह गए। इस बार तो सभी को उम्मीद थी कि मुंबई इंडियंस उन्हें कम से कम एक मैच जरूर खिलाएगी।

Arjun Tendulkar

ऐसा इसलिए भी माना जा रहा था क्योंकि रोहित शर्मा ने इस बार कई यंगस्टर्स को मौका दिया था। न केवल जूनियर तेंदुलकर को बल्कि फैंस को भी उनके डेब्यू का इंतज़ार था।

कपिल देव ने कहा…

वहीं चंद दिन पहले मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने कहा था कि 22 वर्षीय अर्जुन को अभी काफी कुछ सीखना है इसलिए डेब्यू नहीं करवाया गया। अब इस पूरे मामले में कपिल देव ने भी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल कपिल देव का कहना है कि अर्जुन पर हमेशा उनके सरनेम का दबाव रहेगा।

उन्होने कहा कि, ‘हर कोई उनके बारे में बात क्यों कर रहा। सिर्फ इसलिए कि वह सचिन के बेटे हैं। उन्हें अपने अंदाज में खेलने दीजिए। सचिन से तुलना मत कीजिए। तेंडुलकर नाम के फायदे के साथ नुकसान भी है। डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने सिर्फ इस वजह से अपना सरनेम हटा दिया था क्योंकि वह दबाव नहीं झेल पाए। हर कोई चाहता था कि उनका बेटा भी डॉन ब्रैडमैन की ही तरह परफॉर्म करे।

कपिल देव ने आगे कहा, ‘अर्जुन पर दबाव मत डालिए। वह एक नौजवान लड़का है। जब उसके पास सचिन तेंदुलकर जैसा महान खिलाड़ी है तो हम उसे कुछ कहने वाले कौन होते हैं, हालांकि मैं उन्हें सिर्फ एक सलाह देना चाहूंगा। जाओ और खुद को जियो। कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। अगर तुम अपने पिता की तरह 50% भी बन गए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

बता दें कि कपिल ने यह सारी बातें एक मीडिया संस्थान के प्रोग्राम में कही। उनका कहना था कि अर्जुन अपने पिता सचिन तेंडुलकर के स्तर से आधी क्रिकेट भी खेल जाते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि जाइए और अपने खेल को एन्जॉय कीजिए।

आपको किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। अर्जुन एक नया बच्चा है, उस पर इस तरह का दबाव डालने के पक्ष में मैं नहीं।

मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर दो साल से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। 2020 की नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 20 लाख और 2022 की नीलामी (IPL Auction) में 30 लाख में खरीदा था।  बताते चलें कि अर्जुन मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो मैच खेलने के साथ ही मुंबई टी20 लीग में खेल चुके हैं। उन्हें रणजी ट्रॉफी के शुरुआती राउंड के लिए मुंबई की टीम में जगह मिली थी, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहले टी-20 के लिए रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक को किया बाहर; देखें लिस्ट