Placeholder canvas

1.40 करोड़ में बिके इस खिलाड़ी को नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका

आईपीएल 2018 रविवार 27 मई को समाप्त हो गया था. आईपीएल 2018 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया था और इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 8 विकेट से जीत लिया था और तीसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता था.

आपकों बता दें, कि आईपीएल 2018 में एक खिलाड़ी ऐसा भी था. जिसे कुल 1.40 करोड़ में टीम ने खरीदा था, लेकिन इसके बावजूद उसे प्लेइंग इलेवन में एक भी मौका नहीं दिया गया.

जी हाँ, हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया देश के तेज गेंदबाज बेन द्वार्सिस की, आपकों बता दें, कि बेन द्वार्सिस को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कुल 1.40 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था, लेकिन उन्हें प्लेयिंग इलेवन में एक भी मौका किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने नहीं दिया.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने लगभग सभी विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया, लेकिन बेन द्वार्सिस को एक भी मौका किंग्स इलेवन पंजाब टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला. बेन द्वार्सिस तेज गेंदबाज है और लोअर आर्डर में कुछ विस्फोटक शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते है.