केकेआर ने चला बड़ा दांव, 20 लाख कीमत के खिलाड़ी को देकर 10.75 करोड़ के प्लेयर को बनाया टीम का हिस्सा
केकेआर ने चला बड़ा दांव, 20 लाख कीमत के खिलाड़ी को देकर 10.75 करोड़ के प्लेयर को बनाया टीम का हिस्सा

केकेआर: इंडियन प्रीमियर लीग साल 2023 के लिए नीलामी की तारीख नजदीक है। नीलामी से पहले आईपीएल खेलने वाली सभी टीमों ने अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों की और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी।

ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले आईपीएल खेलने वाली दो बड़ी स्टार्ट ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स ने एक बड़े समझौते को अंजाम दिया था।

दिल्ली और कोलकाता के बीच होने वाले इस समझौते में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने करोड़ों रुपए में खरीदे गए खिलाड़ी को ट्रेड‌ के उपयोग से केकेआर को खिलाड़ी देकर 20 लाख रुपए के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें- 100 टेस्ट खेल चुके ईशांत शर्मा की वापसी, IPL स्टार बल्ले से मचाएगा कहर, वर्ल्ड चैंपियन संभालेगा रणजी टीम की कमान

आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ट्वीट के जरिए केकेआर को जिस खिलाड़ी को दिया है उस खिलाड़ी का नाम शार्दुल ठाकुर है। शार्दुल ठाकुर को दिल्ली की टीम ने कोलकाता के अमन खान से बदला है। ऐसे में अब शार्दुल ठाकुर आई पी एल 2023 के दौरान कोलकाता के लिए मैदान पर नजर आएंगे जबकि अमन खान दिल्ली के खेमे में देखने को मिलेंगे।

शार्दुल को कोलकाता को देखकर दिल्ली ने अमन को अपनी टीम में दी जगह

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए सभी टीमें अभी से यह रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में दिल्ली की टीम ने करोड़ों रुपए के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइटराइडर्स को सौंप दिया है। जबकि सार्दुल के बदले में दिल्ली में कोलकाता से केवल 20 लाख रुपए की कीमत वाले अमन खान को लिया है।

पिछले आईपीएल सीजन में शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन पर एक नजर

पिछले आईपीएल सत्र में शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 14 मुकाबले खेलकर 15 विकेट लिए थे। साल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली की टीम ने शार्दुल 10.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ किया था। पिछले आईपीएल सीजन में शार्दुल ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 36 रन के एवज में 4 विकेट चटकाए थे।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में होने वाली मिनी नीलामी से पहले सभी टीमें अपनी रणनीति पर काम कर रही है। ऐसी में देखना दिलचस्प यह होगा कि आगामी मिनी नीलामी में कौन सी टीम किस खिलाड़ी को अपने पाले में करने में सफल रहती है। मिनी ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में आगामी 23 दिसंबर को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :एजबेस्टन टेस्ट में आर अश्विन की जगह क्यों दिया शार्दुल ठाकुर का मौका? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह