Placeholder canvas

KKR vs LSG : लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन से दी मात, मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड

KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 53वें मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हरा दिया। लखनऊ की टीम की तरफ से आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन तीन विकेट हासिल किए। जिसकी बदौलत कोलकाता की पूरी टीम 101 रन पर आउट हो गई।

आज के मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड

1. दीपक हुड्डा ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे किए।

2. नीतीश राना ने आज अपना 150वा टी20 क्रिकेट मैच खेला।

3. दीपक हुड्डा ने आज आईपीएल में 50 छक्के पूरे किए।

4. केएल राहुल ने इस सीजन में अपना तीसरा डक, दो गोल्डन और आज रात एक डायमंड डक दर्ज किया है।

5. आईपीएल 2022 में पहली बार एक ही ओवर में 5 छक्के लगे। ये छक्के शिवम मावी के ओवर में आए।

6. आईपीएल में डायमंड डक में आउट होने वाले के एल राहुल चौथे कप्तान बने।

शेन वार्न बनाम एमआई (2009)
शेन वार्न बनाम सीएसके (2010)
गौतम गंभीर बनाम डीसी (2013)
इयोन मॉर्गन बनाम आरआर (2021)
केएल राहुल बनाम केकेआर (2022)*

7. शिवम मावी ने आईपीएल इतिहास में केकेआर के लिए सबसे महंगा ओवर डाला

आईपीएल में केकेआर का सबसे महंगा ओवर

30 : शिवम मावी बनाम एलएसजी (2022)*
29 : शिवम मावी बनाम डीसी (2018)
28 : शिवम मावी बनाम आरआर (2018)
27 : कुलदीप यादव बनाम आरसीबी (2019)

8. इस आईपीएल 2022 में आंद्रे रसेल:-

गेंद से:- 10 पारियां, 12 विकेट, 15.75 औसत।

बल्ले से:- 9 पारियां, 272 रन, 38.86 औसत, 183.78 स्ट्राइक रेट, 27 छक्के, 15 चौके।

9. मोहसिन खान – इस आईपीएल सीज़न में विपक्षी टीम की पारी के पहले ओवर में एक विकेट मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले ये कारनामा भुवनेश्वर कुमार ने किया।

10. सुनील ने आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए। वह ड्वेन ब्रावो के बाद आईपीएल में 1000+ रन बनाने और 150+ विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है।

11. लखनऊ की टीम ने आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर जगह बना ली है।

12. लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2022 की रनो के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज की।