गब्बर का गरजा बल्ला, 7वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 2 छक्के, केकेआर की टीम को मिली करारी हारी
गब्बर का गरजा बल्ला, 7वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 2 छक्के, केकेआर की टीम को मिली करारी हारी

आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का दूसरा मैच खेला गया। केकेआर के कैप्टन नितेश राणा ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 191 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवर में केवल 146/7 रन बना पाई। जिससे टीम को DLS ke चलते 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।

भानुका राजपक्षे ने लगाया तूफानी अर्धशतक, शिखर ने भी खेली अच्छी पारी

पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब को टीम को प्रभासिमरन सिंह ने तूफानी शुरुआत दिलाई। पर वह जल्द ही अपना विकेट टिम साउदी को दे बैठें। जिसके बाद भानुका राजपक्षे और कप्तान शिखर धवन के बीच एक अहम साझेदारी हुई। जिसमें भानुका ने एंकर रोल निभाया। वहीं शिखर अपना विकेट बचाते हुए खेलते रहे। भानुका ने 156 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए।

जिसके बाद उमेश यादव ने उन्हें चलता किया। जीतेश शर्मा ने भी एक अच्छा कैमियो खेला उन्होंने 190 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए। पंजाब के खिलाड़ियों की सबसे खास बात रही की टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जिसके चलते टीम ने 20 ओवर में 191 रन बना डाले। शिखर धवन ने 40 रन की धमाकेदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें- गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने गेंद से मचाया कहर, एक ओवर में 3 विकेट झटक पलटा मैच का रूख, सनराइजर्स के कप्तान की टीम हारी

हल्की गति से बल्लेबाजी करना पड़ा नीतीश राणा की टीम केकेआर को भारी, DLS के चलते 7 रन से हारे मैच

जवाब में बल्लेबाजी करने आई नितीश राणा की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को अर्शदीप सिंह ने शुरुआती दो झटके दिए। मंदीप सिंह और अनुकूल रॉय को उन्होंने एक ही ओवर में चलता किया। जिसके बाद रहमुल्लाह गुरबाज और इंपैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी हुई। पर टीम के खिलाड़ियों का इस दौरान स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं रहा। साथ ही टीम लगातार अंतराल पर विकेट भी खोती रही।

इसके अलावा जब कप्तान नीतीश राणा 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट जल्द गंवा दिया।

बता दें, केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए। उन्होंने 121 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए। वहीं 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एंड्रयू रसैल ने 19 गेंद पर 35 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के निकले।

वहीं 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 146/7 था। बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। कोलकाता के विकेट गवां देने के कारण और अच्छे रन रेट न मेंटेन करने की गलती टीम को हार कर चुकानी पड़ी। टीम को डीएलएस के चलते 7 रन से ये मैच गवांना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ आज अर्शदीप सिंह 3 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, धोनी की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां जानें प्लेइंग 11