Placeholder canvas

रहाणे नहीं, बल्कि यह बलेबाज विश्व कप 2019 में भारत के लिए खेल सकता है नंबर-4 पर

भारतीय टीम के लिए साल 2019 विश्व कप से पहले अपने नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम की परेशानी को दूर करने की चुनौती है. भारतीय टीम के पास 2019 विश्व कप के लिए एक अच्छी टीम है, लेकिन सिर्फ भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब नंबर-4 का बल्लेबाज बना हुआ है.

नंबर-4 पर भारतीय टीम अजिंक्य रहाणे, मनीष पाण्डेय से लेकर केदार जाधव तक का इस्तेमाल कर चुकी है, लेकिन कोई भी भारतीय टीम की उम्मीदो पर खरा नहीं उतर पाया है.

वैसे अब भारतीय टीम नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल को देख रही है और अगर केएल राहुल इस नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करते है, तो निश्चित ही वह साल 2019 के विश्व कप में भी भारतीय टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे.

रोहित शर्मा और शिखर धवन के ओपनिंग करने के चलते केएल राहुल को फिलहाल मध्यक्रम में खेलना पड़ रहा है. केएल राहुल अगर नंबर-4 में शानदार प्रदर्शन करते है तो वह अपनी जगह भारतीय टीम में भी पक्की कर सकते है और साल 2019 विश्व कप में अपनी दावेदारी नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए पुख्ता भी कर सकते है.