Placeholder canvas

“हम राहुल को सपोर्ट करते रहेंगे…”,खराब प्रदर्शन के बाद भी केएल राहुल नहीं होंगे? द्रविड़-रोहित की आयी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर -गावस्कर सीरीज के पहले दो मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं।

लेकिन इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के एक बल्लेबाज के बल्ले की धार बिल्कुल कुंद दिखाई पड़ रही है। वह बल्लेबाज सीरीज में लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहा है लेकिन उसके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। तकरीबन 1 साल से टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से अगर नहीं निकले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया है बेहद खराब प्रदर्शन

हाल ही में शादी करने वाले केएल राहुल को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टीम का नया उप कप्तान घोषित किया था, लेकिन उन्होंने सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबलों में काफी खराब परफारमेंस की जिसके चलते उन्हें अगले दो मुकाबलों के लिए टीम के उप कप्तान के पद से हटा दिया गया है।

खराब प्रदर्शन करने के बावजूद भी राहुल पर टीम के कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ का भरोसा उन पर बरकरार है और भी लगातार केएल राहुल को अपना समर्थन भी दे रहे हैं।

किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नहीं करते हैं गौर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में हाल ही में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से अंतर से हराने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम किसी व्यक्ति विशेष के प्रदर्शन पर गौर नहीं करते हैं।

पूरी टीम के प्रदर्शन पर निगाह रखते हैं। जबकि कुछ द्रविड़ ने कहा जिस दौर से केएल राहुल गुजर रहे हैं वैसा किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। हमें उनके पिछले प्रदर्शन पर भी गौर करना चाहिए।

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ हुई रोमांचक, फाइनल खेलने के लिए भारत को करना होगा बस यह काम

रोहित और राहुल द्रविड़ का समर्थन है केएल राहुल को

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल को लेकर बात करते हुए कहा,’हम राहुल को सपोर्ट करते रहेंगे, इस तरह की स्थिति में किसी भी खिलाड़ी के साथ खराब व्यवहार नहीं किया जा सकता है। केएल राहुल ने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अन्य टीमों के खिलाफ सेंचुरिया बनाई हैं।’

उधर, रोहित शर्मा ने कहा,’हम राहुल को सपोर्ट करेंगे। उसके अंदर क्षमता है। आपको इस तरह की पिच पर रन बनाने का तरीका खोजने की जरूरत है। मैं दोबारा से यही कहूंगा कि हम यह नहीं देखते कि एक व्यक्ति क्या कर रहा है। हम एक टीम के रूप में देखते हैं। राहुल को लेकर मेरे यही विचार हैं।’

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल लगातार 2022 की शुरुआत से ही फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2022 के पहले महीने से लेकर अब तक कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 11 पारियों में केवल 175 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत महज 15.90 का रहा है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस स्टार की वापसी, देखें लिस्ट