Placeholder canvas

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं? केएल राहुल ने दिया बड़ा अपडेट

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 188 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है। ऐसे में अब सीरीज का दूसरा एवं अंतिम टेस्ट मुकाबला मीरपुर में खेला जाएगा।

मीरपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वापसी को लेकर कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ा बयान दिया है। केएल राहुल ने अपनी बातचीत में बताया कि रोहित शर्मा को लेकर अब तक क्या अपडेट है।

केएल राहुल ने कहा कि, “आगामी एक-दो दिन में इस बारे में सबको जानकारी मिल जाएगी कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा मैदान पर उतरेंगे या नहीं।”

मीडिया में आ रही खबरों पर गौर करें तो रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं। ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। अगर दूसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा मैदान पर उतरते हैं तो पहले मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल (Shubhaman Gill) को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें-IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान 

एक-दो दिन में रोहित की फिटनेस के बारे में सबको मिल जाएगी जानकारी

आपको बताते चलें कि जिस दौरान केएल राहुल से सवाल किया गया कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं?

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। बांग्लादेश को पहले टेस्ट मुकाबले में हराने के बाद केएल राहुल ने कहा, “रोहित शर्मा की अगर बात करें तो हमें उनकी स्थिति के बारे में अगले एक या दो दिन में पता चल पाएगा। यहां तक कि मुझे भी अभी उनके बारे में नहीं पता है।”

पहले टेस्ट मुकाबले पर एक नजर

चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों से पराजित किया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 404 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। इसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ढह गई थी।

बांग्लादेश को सस्ते में निपटाने के बाद भारतीय टीम ने मेजबानों को फॉलोऑन खिलाने के बजाय खुद बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 258 रन स्कोर बोर्ड पर लगाते हुए पारी घोषित करने का फैसला लिया था।

ऐसे में बांग्लादेश की टीम के सामने मुकाबला जीतने के लिए 513 रनों का विशाल लक्ष्य था। मगर बांग्लादेश की टीम पांचवें दिन 324 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। भारतीय टीम अब सीरीज में 1-0 से आगे है।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: “हमें चिंता थी कि..”,जीत के बाद केएल राहुल ने खोला राज, बताया मैच में किस बात का सता रहा था डर