Placeholder canvas

IND vs BAN : पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा को मिली टीम इंडिया की उपकप्तानी, अब केएल राहुल का आया बड़ा रिएक्शन

केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा भी इस सीरीज में भारतीय टीम की स्क्वायड में कई तरह के बदलाव हुए हैं। कप्तानी में भी परिवर्तन देखने को मिला है।

केएल राहुल (KL Rahul) को पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। वही, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम की उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।

पुजारा को उपकप्तान बनाए जाने पर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है। ऐसे में इस मामले पर पहले टेस्ट के लिए कप्तान चुने गए केएल राहुल ने अपनी राय रखी है।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: केकेआर टीम ने चली तगड़ी चाल, हार्दिक पांड्या की चैंपियन टीम के 2 स्टार प्लेयर को अपनी टीम में किया शामिल

चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाए जाने पर राहुल ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारत की कप्तानी करती नजर आने वाले केएल राहुल ने पुजारा को उपकप्तान बनाए जाने के सवाल पर कहा, “मैं नहीं जानता क्या क्राइटेरिया होता है। जब आपको चुना जाता है तो अच्छा लगता है।

मुझे भी जब उपकप्तान बनाया गया था तब मैं खुश हुआ था। आपके ऊपर टीम की जिम्मेदारी होती है। इससे ज्यादा बदलाव भी नहीं आता है क्योंकि हर कोई अपनी भूमिका जानता है। ऋषभ और पुजारा दोनों हमारे लिए शानदार रहे हैं और अपना काम बखूबी किया है। हम इतना नहीं नहीं सोचते हैं, पुजारा अपनी जिम्मेदारी लेकर टीम को आगे ले जाते हैं।”

ये भी पढ़ें- IPL 2023: केकेआर टीम ने चली तगड़ी चाल, हार्दिक पांड्या की चैंपियन टीम के 2 स्टार प्लेयर को अपनी टीम में किया शामिल

टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल खिलाड़ियों की जगह पर शामिल किए गए ये खिलाड़ी

बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर केएल राहुल को कप्तानी का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) को उपकप्तान बनाया गया है। रोहित के स्थान पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह मिली है।

वहीं, बोर्ड ने मोहम्मद शमी (Mohammed shami) की जगह पर अनुज उनादकट को टीम में लिया है। नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को भी बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए स्क्वायड में जगह दी गई है।

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए दोनों टीमों की स्क्वायड

टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट।

बांग्लादेश

शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा और अनामुल हक।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN : “हम हमेशा जीतना चाहते हैं..” कप्तान बनते ही केएल राहुल के बदले तेवर, टाॅस के दौरान कही ये बात