Placeholder canvas

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ KL Rahul की जगह ऋषभ पंत करेंगे ओपनिंग? बैटिंग कोच ने दिया ये जवाब

T20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक अपने दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप -2 टॉप पर चल रही टीम इंडिया (Team India) आज यानी कि जब 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत करेगा।

भारत के लिए अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने भी लाजवाब पचासा ठोका था। इतना ही नहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिली थी।

उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 53 रन बनाए थे। शीर्ष क्रम के लगभग सब बल्लेबाज रंग में लौट चुके हैं लेकिन रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं।

ये भी पढ़ें- 25 गेंद पर 51 रन जड़ने से पहले विराट कोहली से क्या हुई थी बात, सूर्यकुमार यादव ने खोला राज

अभी तक ऋषभ को नहीं मिला है प्लेइंग इलेवन में मौका

लगातार दो मुकाबलों में विफल रहने के बाद अब ऋषभ पंत से ओपनिंग कराने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। ऐसे में क्या टीम मैनेजमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए ऋषभ पंत (Rishabh pant) पर सलामी बल्लेबाजी का दांव खेल सकती है?

ऋषभ पंत T20 टीम में शामिल हैं, लेकिन अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला है क्योंकि दिनेश कार्तिक दोनों मुकाबलों में विकेटकीपिंग करते नजर आए हैं। दूसरी तरफ जब बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) से ऋषभ पंत से पारी की शुरुआत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि टीम मैनेजमेंट ऐसा कुछ भी नहीं सोच रहा है।

ये बल्लेबाजी कोच का जवाब

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा,‘नहीं, नहीं हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं। अभी दो ही गेम हुए हैं। KL Rahul शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। तो हम अभी ऐसी किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। सबसे पहले उसने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। उसके बाद 27 अक्टूबर को टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से मात दी थी। अब भारतीय टीम का 30 अक्टूबर यानी कि आज दक्षिण अफ्रीका से पर्थ में सामना होना है।

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में हैं उन्होंने पिछले दोनों मुकाबलों में अर्धशतक लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट के बल्ले से नाबाद 82 रन निकले थे जबकि उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के जीत की दुआ मांगेगा PAK, अगर ऐसा हुआ तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है बाबर ब्रिगेड