Placeholder canvas

कुवैत में आज सामने आए 411 नए मामले, 3 और लोग की हुई मौ’त तो इतने हुए रिकवर

इन दिनों कुवैत में देश के आमिर शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह के निॆ’धन का शो’क मना रहे हैं। पूरे देश में 40 दिनों तक के शो’क की घोषणा की है। लेकिन इसी बीच देश में कोरोना वायरस को लेकर अब थोड़ी राहत की खबर सामने आ रही हैं। बता दें कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट आज (2 अक्टूबर) को अपडेट किया है।

कोरोना वायरस की रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर नोवल कोरोना वायरस के 411 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में COVID-19 के 701 नए मरीज रिकवरी भी हुए है। इन सब के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने कहा कि COVID-19 की वजह से देश में 3 नई मौ’तें दर्ज की गई हैं।

kuwait

कुवैत की न्यूज एजेंसी KUNA ने एक स्वास्थ्य अधिकारी का हवाला देते हुए देश में कुल कोरोना वायरस केस का आंकड़ा बताया और कहा कि देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 106,087 तक पहुंच गई है। वहीं 97,898 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए है। इन सब के अलावा देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 615 तक पहुंच गई है।

डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस के 137 मरीज ऐसे हैं जो इस समय अस्पताल में गहन चिकित्सा उपचार प्राप्त कर रहे हैं। वहीं मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर लोगों के बीच 2,621 कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। जिसके बाद अब कुवैत में कोरोना वायरस की टेस्टिंग का आंकड़ा 753,775 तक पहुंच गया हैं।