Placeholder canvas

दिल्ली टेस्ट जीतने पर रविंद्र जडेजा पर हुई जमकर धनवर्षा, अक्षर पटेल भी हुए मालामाल, आर अश्विन की चमकी किस्मत

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेजबान टीम ने तीसरे ही दिन अपने नाम कर लिया।

सीरीज के अब तक खेले गए दोनों मुकाबले अपने नाम करने के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मुकाबला भी तीसरे दिन अपने नाम किया था और अब दूसरा टेस्ट मुकाबला, जो दिल्ली में खेला गया था, को भी तीसरे दिन ही अपने नाम करके कंगारुओं को दिन में तारे दिखा दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट मुकाबले में भी पराजित किया है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मुंह की खानी पड़ी है। ऐसे में अब भारतीय टीम चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 263 रन लगाने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में महज 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भारत के लिए इस मुकाबले में बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 3 विकेट झटके थे और अब उन्होंने 42 रन देकर 7 विकेट चटका डाले हैं। भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए कुल 115 रन बनाने थे, जिसे टीम इंडिया ने 26 ओवर 4 गेंदों में 4 विकेट खोकर पा लिया।

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन के बाद बढ़ा था विवाद

जडेजा बने जीत के हीरो

दिल्ली टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था और टीम ने 263 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। कंगारू की टीम पहली पारी में केवल 1 रन की बढ़त ही हासिल कर सकी थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 रन ही बना पाई। ऐसे में टीम इंडिया ने 115 रनों के लक्ष्य का पीछा बड़ी ही आसानी से कर लिया।

भारत के लिए मुकाबले में नाबाद 31 रनों की पारी खेलने वाली चेतेश्वर पुजारा और केएस भरत 23 रन बनाकर अविजित पवेलियन लौटे। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर कुल 10 विकेट इस मुकाबले में चटकाए। ऐसे में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया।

अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को मिले पुरस्कार

दिल्ली टेस्ट मुकाबला अपने नाम करने वाली भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

जबकि पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी करने वाले अक्षर पटेल को ‘स्ट्रांगेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच’चुना गया। जबकि ड्री’म11 गेम चेंजर ऑफ द मैच का पुरस्कार आर अश्विन ने अपने नाम किया।

गौरतलब है कि सीरीज के अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में मेजबान टीम ने मेहमानों को धूल चटाई है। सीरीज के शेष बचे दो टेस्ट मुकाबलों के लिए बीसीसीआई की चयन समिति ने टीम इंडिया की स्क्वायड का ऐलान कर दिया है। उधर, टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित की जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें :18 महीने से टीम इंडिया से दूर, रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा कहर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज