Placeholder canvas

गौतम गंभीर की टीम के खिलाड़ी ने जिताया हारा हुआ मुकाबला, बल्ले और गेंद से धमाल मचाने के अलावा एक कैच से पलट दिया मैच

बिग बैश लीग (BBL) के मौजूदा सीजन के एक मुकाबले में ब्रिसबेन हीट की टीम को सिडनी थंडर्स ने 11 रनों से पराजित किया है। मुकाबले में सिडनी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिसबेन हीट की टीम 171 रन ही जोड़ पाई। सिडनी थंडर को मुकाबला जिताने का श्रेय डेनियल सैम को जाता है।

इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है और एक कैच लपक कर मुकाबले का रुख पलट दिया है। मुकाबले में ब्रिसबेन हीट टीम के लिए कोलिन मुनरो 53 गेंदों का सामना करते हुए 98 रनों की दमदार पारी खेली मगर वह अपना शतक नहीं पूरा कर सके और उनकी टीम भी मुकाबला जीतने में नाकाम रही।

इस गेंदबाज की जमकर हुई कुटाई

मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के लिए कोलिन मुनरो 53 गेंदों का सामना करते हुए 98 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा जेम्स ने टीम के लिए 29 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की टीम ने निकाला तो नीलामी में नहीं मिला कोई नया खरीदार, टी20 क्रिकेट में 128 के स्ट्राइक से मचा चुका है धमाल

ब्रिसबेन हीट के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में बेहद खराब प्रदर्शन किया और उन्होंने पूरी पारी के दौरान 19 अतिरिक्त रन दिए। स्टिकीटी ने अपने कोटे के 4 ओवर में कुल 48 रन खर्च किए।

डेनियल का रहा जलवा

मुकाबले में डेनियल सैम गेंद और बल्ले के अलावा फील्डिंग में भी सब को प्रभावित करने में सफल रहे। इस खिलाड़ी ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवरों में 15 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए।

उनके बल्ले से इस पारी के दौरान 4 छक्के और दो चौके भी देखने को मिले। इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 240 से अधिक का रहा। उनकी इस पारी के दम पर सिडनी की टीम ने 182 रन स्कोर बोर्ड पर लगाएं। वही, गेंदबाजी में इस गेंदबाज ने कमाल करते हुए दो अहम विकेट अपने नाम किए।

शानदार कैच लपककर इस खिलाड़ी को दिखाई पवेलियन की राह

आपको बताते चलें कि डेनियल ने मुकाबले में कॉलिन मुनरो का कैच लपक कर मुकाबले का रुख बदलने का काम किया। मुकाबले में एक दौर ऐसा भी था जब कॉलिन मुनरो तीन छक्के और 9 चौके जड़कर सिडनी की टीम को मुश्किलों में डाल चुके थे।

मगर आखिरी ओवर में डेनियल सैम ने इस बल्लेबाज का मिडविकेट पर कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजने में अपना योगदान दिया। कोलिन मुनरो के आउट होने के बाद ब्रिसबेन की टीम के हाथ से मुकाबला फिसल गया।

आपको बताते चलें कि डेनियल सैम को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। इस टीम के मेंटर गौतम गंभीर हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को देखकर खुशियां मना रही होगी।

ये भी पढ़ें :GT vs MI : जीत के हीरो रहे डेनियल सैम्स ने बताया, आखिरी ओवर में किस प्लान के साथ की थी गेंदबाजी