Placeholder canvas

UP के 4 बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका नहीं गंवाना चाहेगी लखनऊ फ्रेंचाइजी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में साल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। हाल के दिनों में नीलामी के जरिए आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की दो टीमें शामिल हुई हैं। लखनऊ की टीम को rp-sg ग्रुप ने रिकॉर्ड 7000 करोड़ से अधिक में खरीदा है। इस फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका हैं। संजीव गोयनका इसके पहले साल 2016 17 में खेलने वाली राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के मालिक रह चुके हैं। ऐसे में साल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन अगले साल होगा। इस मेगा ऑक्शन के जरिए यूपी के खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

संजीव गोयंका की स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी अपनी टीम में पीयूष चावला और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका नहीं गवांयेगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो इस बार आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल खेलते दिखाई दे सकते हैं।

सुरेश रैना

raina csk 2

टीम इंडिया के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज  सुरेश रैना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं। वे पिछले काफी सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हुए अच्छा परफॉर्मेंस कर चुके हैं। मगर इस बार के सत्र में सीएसके के लिए सुरेश रैना रन नहीं बना सके हैं।

ऐसे में यदि चेन्नई सुपरकिंग्स नीलामी में सुरेश रैना को टीम में बरकरार नहीं रखती है। तो लखनऊ की फ्रेंचाइजी सुरेश रैना को अपने साथ टीम में जोड़ना चाहेगी। मगर इसके लिए सुरेश रैना को सीएसके का साथ छोड़ना पड़ेगा।

भुवनेश्नर कुमार

bhuvi tr nov3

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वर्तमान में यूएई में चल रहे t20 विश्व कप में टीम इंडिया के स्क्वायड का हिस्सा है। भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवरों में कसी बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार भारत को अपनी डेथ ओवर की बॉलिंग के चलते मुकाबले जितवा चुके हैं।

बहरहाल भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं। यदि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें रिलीज करती है तो लखनऊ फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी।

प्रियम गर्ग

priyam garg

यूपी के प्रियम गर्ग ने साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बांग्लादेश हरा दिया था। वर्तमान में प्रियम गर्ग सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं। अगर लखनऊ फ्रेंचाइजी इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करती है तो लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए प्रियम गर्ग मध्यक्रम मे अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

शिवम मावी

1 37

उत्तर प्रदेश के शिवम मावी के अगर घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। शिवम मावी 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। फिलहाल शिवम मावी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल खेलते हैं। शिवम मावी ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए आईपीएल के दूसरे हाफ में काफी शानदार खेल दिखाया था।

मगर उनकी टीम केकेआर को फाइनल मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था। अगर लखनऊ फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में जोड़ने में दिलचस्पी दिखाती है तो उन्हें शिवम मावी को खरीदने के लिए काफी रकम खर्च करनी पड़ेगी। क्योंकि शिवम मावी वर्तमान में केकेआर के लिए उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही शिवम मावी जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।