Placeholder canvas

कनाडा में हुआ प्यार, इंडिया में की शादी, ऐसी है चीनी लड़की और भारत के लड़के की प्रे’म कहानी

मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले युवक सत्यार्थ मिश्रा ने चीनी युवती जी हाओ से शादी की है। दोनों ने ध’र्म, जा’ति और देश की सी’मा से प’रे जाकर एक दूसरे का हाथ उम्र भर जिंद’गी भर के लिए था’म लिया। बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात कनाडा में हुई, जहां पर दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और बाद में प्रे’म हो गया।

इसके बाद अंत में दोनों ने शादी का फैसला कर लिया और अब भारतीय रीति-रिवाज से रविवार को सात फेरे ले लिए और जिंदगी भर के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। बता दें,चीनी युवती जी हाओ कनाडा में पढ़ाई करती है। वहीं पर उनकी मुलाकात 5 साल पहले मध्य प्रदेश के मंदसौर के सत्यार्थ से हुई थी। सत्यार्थ और जी हाओ कनाडा के एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे।

2 9

जब दोनों ने शादी का फैसला किया तो बाद में अपने परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद दोनों परिवार की रजामंदी के बाद आखिरकार दोनों ने रविवार को भारत में शादी कर ली। वहीं इस पूरे मामले पर सत्यार्थ मिश्रा ने बताया कि उनकी शादी के लिए जी हाओ के साथ चीन के डीजी योंग से उनके माता पिता भी भारत आए। इसके अलावा पांच अन्य रिश्तेदार भी 29 जनवरी को भारत पहुंचे।

दूल्हे सत्यार्थ मिश्रा ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी वाइफ जी हाओ के साथ यह तय किया था कि वे शादी के बाद रिश्तेदारो और बाकी के घरवालों के लिए एक रिसेप्शन भारत में देंगे। इसके अलावा एक रिसेप्शन को चीन में भी रखेंगे, हालांकि मौजूदा समय में चीन में फैले कोरोनो वाय’रस के चलते चीन के डीजी योंग में रिसेप्शन का प्रोग्राम कैं’सल करना पड़ा, लेकिन सत्यार्थ ने बताया कि कोरोना वाय’रस से प्रभा’वित इलाके से चीन में डीजी योंग शहर काफी दू’र है और इस इलाके में कोरोना वाय’रस का प्रभाव नहीं है। इसके बावजूद एह’तियातन रिसेप्शन का प्रोग्राम र’द्द कर दिया गया है। फिलहाल अब शादी के बाद ये जोड़ा कुछ दिन भारत में ही बिताएगा और इसके बाद वापस कनाडा चला जाएगा।