टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार प्लेयर ने ठोके 208 रन, सचिन बेबी ने भी खेली एक और विस्फोटक पारी
टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार प्लेयर ने ठोके 208 रन, सचिन बेबी ने भी खेली एक और विस्फोटक पारी

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने केरल के विरुद्ध अपनी पहली पारी में 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के भी जमाए। मयंक अग्रवाल ने 360 गेंदों पर 208 रन बनाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है।

कर्नाटक का नेतृत्व कर रहे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त वे टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं। केरल और कर्नाटक के बीच यह मैच तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक कर्नाटक की टीम 2 रन से पीछे चल रही है।

ये भी पढ़ें : संजू सैमसन के बाद अब केरल राज्य के एक और क्रिकेट की हुई टीम इंडिया में एंट्री, 7 पारियों में ठोक चुका सेंचुरी

केरल के लिए पहली पारी में सचिन बेबी ने बनाए थे 141

केरल और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में केरल के लिए पहली पारी में सचिन बेबी ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 141 रनों की शानदार पारी खेली थी। वो मौजूदा समय में शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। उनकी इस पारी के दम पर केरल की टीम ने मुकाबले की पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 342 रन बनाए थे।

30 साल के गेंदबाज ने झटके 6 विकेट

30 साल के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए 6 विकेट झटके। वो एक मीडिया पेसर गेदबाज हैं।

लगभग एक साल से बाहर चल रहे हैं राष्ट्रीय टीम से

मयंक अग्रवाल भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ 12 मार्च 2022 को खेला। ऐसे में मयंक लगभग 10 महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम में नहीं चुना गया था।

ऐसा है मयंक अग्रवाल का कैरियर

मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट मुकाबले खेलकर कुल 1488 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 41.33 के औसत के साथ रन बनाए हैं। मयंक के बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो दोहरे शतक और चार शतक भी निकल चुके हैं.

इसके अतिरिक्त उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं। भारत के लिए मयंक अग्रवाल को पांच वनडे मुकाबले भी खेलने को मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में 113 मुकाबले खेलकर 2331 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:मयंक अग्रवाल को बीसीसीआई का बुलावा, टीम में ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह