Placeholder canvas

आईपीएल में ठोक चुका 65 छक्के, 151 के स्ट्राइक से मचाता तूफान, अब MI और CSK में खरीदने की दिख सकती है होड़

निकोलस पूरन: लगभग हर कैरिबियन बल्लेबाज लंबे लंबे छक्के और पावर हिटिंग के लिए जाना जाता हैं। केरोन पोलार्ड हो या क्रिस गेल यहां तक कि ऑल राउंडर ब्रावो हर कोई अपनी पावर हिटिंग के लिए मशहूर हैं।

अब वेस्टइंडीज का एक और खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से उनके पदचिन्हों पर चल रहा है। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हाल में अबू धाबी लीग मैचों में अपने बल्ले से जमकर आग उगली हैं।

आईपीएल में 151 की स्ट्राइक रेट से ठोके है रन, अभी तक रहे है पंजाब और हैदराबाद फ्रेंचाइजी का हिस्सा

आईपीएल में भी इस खिलाड़ी का सफर अब तक मिला जुला रहा है कुछ सीजन में ये जमकर बरसे है कुछ में उनका बल्ला शांत ही रहा है। पर इस दौरान भी उन्होंने अपना स्ट्राइक रेट 150 से उपर मेंटेन करके रखा हैं।

ये भी पढ़ें- जिसे कुंबले-अश्विन नहीं कर सके, उसे कुलदीप यादव ने कर दिखाया, 22 महीने में टीम इंडिया में हुई थी वापसी

निकोलस पूरन ने अभी तक पंजाब और हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेला हैं। पर इस साल उन्हें हैदराबाद ने रिलीज कर दिया। निकोलस के पास 44 पारियों में 912 रन है। ये रन 151 की स्ट्राइक रेट से आए हैं। इस दौरान उन्होंने 65 छक्के और 52 चौके भी लगाए है।

चेन्नई और मुंबई फ्रेंचाइजी की होगी इस पावर हीटर पर नज़र

इस साल एकदम नीचे रही टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की नज़र इनपर होगी। जहां केरोन पोलार्ड रिटायर हो चुके है। वहीं चेन्नई ने ब्रावो को रिलीज कर दिया है। ऐसे में इन दिग्गज खिलाड़ियों की जगह भरने के लिए ये दोनों ही फ्रेंचाइजी पूरन पर कोई भी दांव लगाने को तैयार होगी।

दोनो ही टीम को एक बड़े पावर हिटर की सख्त जरूरत है और ये कमी निकोलस कई हद तक पूरी कर सकते हैं। निकोलस के पास कई टी 20 लीग में खेलने का अनुभव भी है।

अभी तक वह कुल 256 टी 20 मैच खेल चुके है। जिसमें उनके नाम 335 छक्के और 314 चौके है। इस दौरान भी उनका स्ट्राइक रेट 141 रहा हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदेगी मुंबई इंडियंस, नंबर 2 के लिए कोई भी कीमत देंगी नीता अंबानी