Placeholder canvas

किरोन पोलार्ड ने 19 गेंद में जड़ी तूफानी फिफ्टी, वसीम ने ठोके 86 रन, 157 रनों से MI को मिली जीत

संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग t20 2023 में बीते रविवार को एक मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स और मुंबई इंडियंस एमिरेट्स आमने-सामने थी।

इस मुकाबले में मुंबई इंडियन एमिरेट्स (MI Emirates) की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। दुबई और मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम शारजाह में खेला गया। जहां पर मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के बल्लेबाजों के बल्ले से तूफान देखने को मिला है।

मुंबई इंडियंस की टीम ने डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 241 रन लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम 84 रनों पर ढेर हो गई।

मुंबई के लिए इन बल्लेबाजों ने की शानदार शुरुआत

मुकाबले में मुंबई के लिए ओपनर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर और मोहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 141 रन जोड़े थे। ऐसे में पहले गेंदबाजी करने का फैसला डेजर्ट वाइपर्स का गलत साबित हुआ।

एमिरेट्स के लिए इन्होंने किया धमाका

मुंबई के लिए आंध्र फ्लेचर ने 39 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 50 रनों की शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम ने 44 गेंदों पर ताबड़तोड़ 86 रन ठोक डाले।

उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 11 चौके और चार छक्के उड़ाए। मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के कैप्टन पोलार्ड ने 19 गेंदों पर विस्फोटक 50 रनों की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़ें :मुंबई इंडियंस के धुरंधर ने ठोका दोहरा शतक, 24 साल के बल्लेबाज ने जड़े 12 चौके, अर्शदीप सिंह भी चमके

किरोन पोलार्ड ने अपनी 50 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए। टीम के लिए आखिर के ओवरो में मूसले ने नाबाद 31 रन की पारी खेली।

ऐसे में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 241 रन लगाने में सफल रही। पहले गेंदबाजी करने वाली डेजर्ट वाइपर्स के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट टॉम कुरेन ने चटकाए।

बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई डेजर्ट वाइपर्स

मुकाबले में मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले एलेक्स हेल्स मुकाबले में केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम समय समय पर विकेट गवांती रही। और विकेट खोने के बाद पूरी टीम सिर्फ़ 86 रनों पर ढेर हो गई।

डेजर्ट वाइपर्स के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 12 रन टॉम करेन ने बनाए। मार्क वाट के बल्ले से भी 12 रन निकले। मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन विकेट फजल हक फारुकी ने हासिल किए। जबकि इमरान ताहिर और जहूर खान को दो-दो विकेट मिले।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की हार पर इमरान खान की Ex-Wife रेहम का तंज, बोलीं- ‘खान साहब आपको ये नहीं बोलना था’