Placeholder canvas

हार के बावजूद सूर्यकुमार यादव पर पैसों की जमकर बारिश, टिम डेविड भी मालामाल, कैमरून ग्रीन की पलटी किस्मत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत देखने को मिली।

जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम को पंजाब किंग्स के हाथों 13 रनों से हार झेलनी पड़ी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हारने के बावजूद भी मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी लाखों रुपए जीतने में कामयाब रहे हैं।

कैमरून ग्रीन और टिम डेविड को मिला ये सम्मान

पंजाब किंग्स के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करती हुई केंद्रों में ग्रीन ने 43 गेंदों पर छह चौके और 3 छक्के लगाकर तकरीबन 155 के स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए थे। उन्हें इस दमदार प्रदर्शन के लिए मुकाबले के बाद ड्री’म 11 गेम चेंजर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके लिए उन्हें एक लाख रुपए का चेक सौंपा गया।

इसके अलावा Longest Six of the Match का पुरस्कार िटम डेविड को मिला। इसके लिए उन्हें 1 लाख रुपए की राशि मिली।

ये भी पढ़ें :RCB vs CSK: जीत के बाद एमएस धोनी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, काॅनवे- रहाणे नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

सूर्यकुमार यादव पर पैसों की बारिश

काफी दिनों बाद बल्ले से शानदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 26 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाकर 219 की स्ट्राइक रेट के साथ 57 रन बनाए थे।

मुकाबले के बाद उन्हें ‘rupee on the go 4s’ की पुरस्कार के साथ ‘tiago electric striker of the match’ का पुरस्कार दिया गया। इन दोनों पुरस्कारों के लिए उन्हें एक ₹100000 के दो चेक सौंपे गए।

गौरतलब है कि पिछले दिन खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ लगातार तीन मुकाबलों से विजयी मुंबई इंडियंस की जीत का सिलसिला टूट गया।

मुकाबले में पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे। जबकि कप्तान सैम कुरेन ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें :7वें नंबर के बल्लेबाज ने 234 के स्ट्राइक से मचाया गदर, रिंकू सिंह ने ठोके 3 छक्के, KKR की टीम जीती