पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़े ड्वेन ब्रावो, 11 गेंद में ठोके 56 रन, फिर भी टीम को नहीं जिता सके
पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़े ड्वेन ब्रावो, 11 गेंद में ठोके 56 रन, फिर भी टीम को नहीं जिता सके

MLC 2023: इस समय अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेली जा रही है। मेजर लीग क्रिकेट 2023 के टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

मेजर लीग क्रिकेट 2023 के कई टूर्नामेंट में कई रोमांचक मैच खेले गए हैं। इसी बीच बीते दिन टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच बहुत ही ज्यादा रोमांचक मैच खेला गया है। इस मैच में टैक्सास सुपर किंग्स को वाशिंगटन टाइम्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

ब्रावो की टीम को मिली हार

आपको बता दें कि वाशिंगटन प्रीतम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 इस दौरान वाशिंगटन फ्रीडम के बल्लेबाज ने मैथ्यू शॉर्ट 50 गेंदों में 80 रन की पारी खेली है। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैक्सास सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने सिर्फ 157 रन ही बना पाए। जिस कारण टेक्सास सुपर किंग्स को इस रोमांचक मैच में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

Read More-7 ऐसे क्रिकेटर, जिन्होंने कम Hight के बावजूद क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया; लिस्ट में 3 भारतीय

ब्रावो की पारी भी नहीं दिला पाई जीत

आपको बता दें कि इस मैच में ड्वेन ब्रावो ने 39 गेंदों में 194 के स्ट्राइक रेट से 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। इस दौरान ड्वेन ब्रावो के बल्ले से छह छक्के और 5 चौके निकले हैं।

इस तरह टैक्सास सुपरकिंग्स के बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो ने इस मैच में 11 गेंदों में 56 रन बटोरे हैं। लेकिन इसके बाद भी ड्वेन ब्रावो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं ड्वेन ब्रावो की टीम को इस मैच में बहुत ही नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है।

Read More-रोहित-द्रविड़ ने जिस स्टार खिलाड़ी को किया दरकिनार, उसने अपनी कप्तानी में टीम को बना दिया चैंपियन