Placeholder canvas

मैच से पहले हेलीकॉप्टर से बांग्लादेश पहुंचे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान, फिर भी अपनी टीम को नहीं जिता सके

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए उनकी फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस द्वारा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए एक खास हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया।

मैच शुरू होने से एक गहने पहले बांग्लादेश पहुंचे मोहम्मद रिजवान, फिर भी की विकेटकीपिंग 

ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के बाद आज अपनी टीम का प्रतिनिधत्व कर पाए। रिजवान मैच शुरू होने से केवल एक घंटे पहले बांग्लादेश पहुंचे। इसके बावजूद उन्होंने विकेटकीपिंग की। विक्टोरियन की टीम तीन बार की चैंपियन है पर फिलहाल सबसे नीचे चल रहीं हैं।

हालाँकि, रिजवान फॉर्च्यून बरिशल के खिलाफ बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। वह केवल 18 रन बना कर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने दो छक्के लगाए। साथ ही उनकी टीम भी ये मैच 12 रन से हार गई।

रिजवान को टीम विक्टोरियंस को मिली 12 रन से हार, शाकिब अल हसन ने लगाया अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली फॉर्च्यून की टीम ने 177/6 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन शाकिब ने बनाए।

ये भी पढ़ें- उन्मुक्त चंद की टीम को मिली शर्मनाक हार, पाकिस्तान के बल्लेबाज ने उड़ाए 5 छक्के, 219 के स्ट्राइक से जड़े 57 रन

शाकिब ने केवल 45 गेंद पर नाबाद 81 रन बनाए। जवाब में विक्टोरियंज की टीम केवल 165/7 रन बना पाई। इस टीम से सबसे ज्यादा रन खुशदिल शाह ने बनाए। वहीं शाकिब ने तीन ओवर में केवल 11 रन देकर 1 विकेट लिया।

मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 91 की औसत से 182 रन बनाए।

उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 77 रन था, जो पहले वनडे में आया था। उन्होंने पूरी सीरीज में दो अर्धशतक जड़े। पर फिर भी पाकिस्तान को टीम ये सीरीज हार गई।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में पहली बार जीती ओडीआई सीरीज

पाकिस्तान की टीम पाकिस्तान में पहली बार न्यूजीलैंड से ओडीआई सीरीज हारी। न्यूजीलैंड ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

डेवोन कन्वे को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। इस टूर्नामेंट में बाबर आजम की कप्तानी में कई सवाल भी उठाए गए।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम में शामिल हुआ संजू सैमसन जैसा धाकड़ विकेटकीपर, बल्ले से भी खड़े खड़े छक्का लगाने में माहिर