Placeholder canvas

मोहम्मद सिराज की ये बड़ी गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार

मोहम्मद सिराज: बांग्लादेश के खिलाफ हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 0-2 से हार चुकी है। वहीं इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना है।

बांग्लादेश के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच में 48 वां ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। इस ओवर में भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी के कारण भारतीय टीम को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा अब हम आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश पारी की ओर से 48 वा ओवर मुस्तफिजुर रहमान कर रहे थे। तथा उस समय टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज क्रीज पर थे। वही रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे। उस समय भारतीय टीम को 18 गेंदों में 20 रनों की आवश्यकता थी।

परंतु मोहम्मद सिराज 48वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंदों पर 1 रन भी नहीं बना पाए और ना ही रोहित शर्मा को स्ट्राइक दे पाए। मुस्तफिजुर ने 48 वां ओवर मेडन फेंका और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। यदि इस ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को स्ट्राइक मिल जाती तो वह बड़ी हिट लगाकर मैच को जीता सकते थे परंतु ऐसा नहीं हुआ और मोहम्मद सिराज 12 गेंदों में 2 रन ही बना पाए।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी, पृथ्वी शाॅ भी बल्ले से बरपाएंगे कहर, अजिंक्य रहाणे को मिली अहम टीम की कप्तानी

टीम इंडिया : गेंदबाजी में भी रहे फ्लॉप

दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी के अलावा मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में भी बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज के ओवरों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। मैच में मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को कुल 73 रन दिए। मैच के दौरान रनों पर लगाम लगाने में मोहम्मद सिराज असफल दिखाई दिए।

बांग्लादेश के खिलाफ हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मैच 1 विकेट से खो दिया था। वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम को 5 रनों से हार मिली।

दो मैचों में जीत के बाद बांग्लादेश की टीम ने 2- 0 से अजय बढ़त बना ली है। वहीं दूसरे वन डे मैच में भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने आखिर में कुछ शानदार शॉट लगाए तथा उन्होंने मैच में 28 गेंदों में 51 रन बनाए थे। परंतु वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम