Placeholder canvas

IND vs AUS : कोहली- जडेजा पर हुई धनवर्षा, शुभमन और अक्षर पटेल को भी मिली बड़ी राशि, अश्विन भी हुए मालामाल

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के मध्य खेली गई चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ। यह मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जहां पर अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने दो ही विकेट गवाएं।

इंडियन टीम को जीत हासिल करने के लिए 10 विकेट की दरकार थी। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम ने चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इसी के साथ भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच चुकी है।

ऐसा रहा था चौथा टेस्ट मुकाबला

मेहमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 480 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जबकि टीम इंडिया ने अपने सभी विकेट खोकर पहली पारी में 571 रन बना दिए थे।

91 रनों की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए खेल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट गिराने थे लेकिन वह इसमें नाकामयाब रही। और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें :अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो अक्षर पटेल ने किया कमाल

विराट कोहली बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और इन्हें मिली सीरीज

आपको बताते चलें कि चौथे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए 186 रनों की धांसू पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।

जानिए भारत के किस खिलाड़ी को मिली है कितनी रकम

तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शानदार शतक लगाने वाले विराट कोहली को ₹100000 मिले हैं। जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले रविंद्र जडेजा को 2.50 और आर अश्विन को भी 2.50 पुरस्कार के तौर पर मिले हैं। जबकि dream11 गेम चेंजर ऑफ द मैच बने शुभ्मन गिल को एक लाख रुपए की राशि से नवाजा गया है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के यहां तो चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना‌ पड़ा। पहले दो टेस्ट मुकाबले भारत में जीती थी जबकि इंदौर टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को बुरी तरह पराजित किया था और अहमदाबाद टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। तीसरी संपन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेली जानी है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली और आर अश्विन ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान