skip to content

भारतीय टीम में शामिल हुआ आरपी सिंह जैसा दूसरा घातक गेंदबाज, आईपीएल में गेंद से बरपा चुका कहर

भारतीय पेसर मुकेश कुमार के लिए पिछले कुछ समय एक किसी हसीन सपने से कम नहीं रहे है। घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलने वाले मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट टीम में मौका दिया गया है।
माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार को मौका दिया है।

मुकेश कुमार का ऐसा रहा घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

मुकेश कुमार ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 24 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 26 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए मुकेश ने 7 विकेट चटकाए हैं।

आरपी सिंह की याद दिलाता है ये मीडियम पेसर

मुकेश कुमार भारतीय A टीम का हाल में लगातार हिस्सा रहे है। मुकेश कुमार बेहद अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते है।

साथ ही उनकी गेंद में उनको हल्का डेवियशन भी मिलता है जो काफी काम आता है। साथ ही उनकी स्लोअर गेंद भी काफी कमाल की रहती है। अपनी लाइन और लेंथ के चलते मुकेश कई हद तक पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह की याद दिलाते हैं।

ये भी पढ़ें-  एशियन गेम्स 2023 के लिए ये रही भारतीय B टीम, यशस्वी- रिंकू समेत इन आईपीएल स्टार को मिलेगा मौका

आरपी सिंह के आंकड़े (टेस्ट, ओडीआई, टी 20I)

आरपी सिंह ने भारत के लिए कई मैच खेले है। एक समय वह भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हुआ करते थे। खासकर उनकी इंस्विंगर्स काफी घातक रहती थी। साथ ही अच्छी लाइन एंड लेंथ से गेंद करवानी की उनकी कला टीम के बहुत काम आई हैं।

अब ठीक आरपी सिंह की तरह ही मुकेश एक बेहतरीन स्लॉग ओवर गेंदबाज है। आरपी के आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट में 40, 58 ओडीआई में 69 और 10टी20I में 15 विकेट हासिल किए है।

शानदार रहें है मुकेश कुमार के आंकड़े

मुकेश कुमार का हाल का फॉर्म शानदार रहा है। मुकेश के नाम 33 फर्स्ट क्लास मैच में 158 विकेट है। साथ ही 24 लिस्ट A मैच में वह 37 विकेट लेने में कामयाब रहे है। उनके जैसा खिलाड़ी भारत की स्लॉग ओवर गेंदबाजी की दिक्कत को दूर कर सकता है।

वहीं मुकेश कुमार ने आईपीएल में अब तक कुल 10 मैच खेलकर 7 विकेट चटका चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Ashes Series 2023: पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़ा कप्तान, बल्ले से मचाई तबाही, फिर भी नहीं दिला सका टीम को जीत