Placeholder canvas

आईपीएल नीलामी में मिले 5.5 करोड़, अब हुई टीम इंडिया में एंट्री, एक हफ्ते में पलट गई बिहार के इस खिलाड़ी की किस्मत

भारत और श्रीलंका Team India vs Sri Lanka) के बीच खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की घरेलू सीरीज और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया की घोषणा की।

चयनकर्ताओं ने इस सीरीज से भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है। इन दोनों खिलाड़ियों को दोनों सीरीजो के लिए नहीं चुना गया है।

दूसरी तरफ टीम इंडिया में एक 29 साल के युवा खिलाड़ी की पहली बार एंट्री हुई। यह युवा तेज गेंदबाज काफी घातक गेंदबाजी करता है। उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए करोड़ों रुपए की राशि मिली है। आईपीएल में बड़ी राशि मिलने के बाद अब इस खिलाड़ी की तकदीर पूरी तरह बदल चुकी है।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, जानिए किसे मिला मौका

पहली बार किया गया टीम में शामिल

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने पहली बार टीम इंडिया की स्क्वायड में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को शामिल किया है। इस युवा क्रिकेटर ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका देकर सम्मानित किया है।

आईपीएल की नीलामी में मिले हैं करोड़ों

मुकेश कुमार बिहार के एक बेहद साधारण फैमिली से आते हैं, लेकिन बीते 23 दिसंबर को हुई मिनी नीलामी में इस खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। इन्हें आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकेश कुमार का बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपए था। ‌ लेकिन इस खिलाड़ी को अपने पाले में करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तकरीबन 28 गुना अधिक राशि खर्च की।

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड

बिहार से ताल्लुक रखने वाले मुकेश कुमार मौजूदा समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यह खिलाड़ी इस साल रणजी ट्राॅफी में 20 विकेट चटकाए चुका है। इन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलते हुए सबसे अधिक विकेट हासिल किए थे। यह खिलाड़ी टीम इंडिया के नेट गेंदबाज के तौर पर भी काम कर चुका है।

इस खिलाड़ी के नाम पर 33 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 123 विकेट दर्ज हैं। बात करें अगर लिस्ट ए क्रिकेट की तो इन्होंने 24 मुकाबले खेल कर 26 विकेट चटकाए हैं। टी-20 फॉर्मेट की क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम पर 23 मुकाबलों में 25 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें :समझ से परे रहा भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला, श्रीलंका सीरीज से इस मैच विनर खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता