Placeholder canvas

नीता अंबानी की टीम ने कर दी बड़ी गलती, जो जिता सकता है आईपीएल की ट्राॅफी, उसी को नहीं दिया मौका

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने में कुछ ही दिनों का फासला शेष रह गया है। आईपीएल की विभिन्न टीमें आगामी सत्र के लिए योजनाएं बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी टीम इस बार खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगी।

5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने इस बार एक ऐसे बड़े खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था जो उनको इस बार ट्रॉफी जिताने में अपना योगदान दे सकता था।

उस खिलाड़ी को लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super giants) की टीम ने मिनी ऑक्शन के जरिए 75 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था। खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि डेनियल सैम्स (Daniel Sams)हैं।

आपको बताते हुए लेकिन इस खिलाड़ी को रिटेन करने का फैसला मुंबई इंडियंस की टीम को भारी पड़ सकता है। इन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बिग बैश लीग में बल्ले से धमाल मचाया था। दूसरी तरफ इस खिलाड़ी को केवल 75 लाख रुपए में अपने पाले में करने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम फायदे में दिख रही है।

ये भी पढ़ें :ड्वेन ब्रावो का बल्ला खामोश, गौतम गंभीर के टीम के खिलाड़ी ने खड़े खड़े ठोके 4 छक्के, नुरुल हसन की टीम हारी

बीबीएल 2023 में ऐसा है प्रदर्शन

बीबीएल में सिडनी थंडर्स के लिए खेलने वाले इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर मुंबई इंडियंस की टीम पछता रही होगी। इस खिलाड़ी ने बीबीएल में 14 मुकाबले खेल कर 18 विकेट झटके थे। ऐसे में उनको इस बार के लिए खरीदने वाली आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स मजबूत स्थिति में नजर आ सकती है।

डेनियल के अब तक के t20 करियर पर एक निगाह

इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल कर सात विकेट लेने के साथ ही 106 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ इन्होंने 5 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलकर 255 रन बनाने के अलावा 13 विकेट झटके हैं। इन्होंने 17 लिस्ट ए के मुकाबले खेलकर 332 रन बनाने के साथ 23 विकेट हासिल किए हैं।

इस खिलाड़ी ने 130 टी20 मुकाबले भी खेले हैं जहां पर इन्होंने 1108 रन बनाने के साथ 140 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन पर गौर करते हुए कहा जा सकता है कि यह खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन में अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें :हार्दिक पांड्या की टीम के खिलाड़ी ने 164 के स्ट्राइक से मचाया तूफान, बाबर आजम की टीम को मिली शर्मनाक हार