Placeholder canvas

मुंबई इंडियंस ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, जो दिला सकता था IPL का खिताब, उसी धुरंधर खिलाड़ी को कर दिया बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 में लचर प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने साल 2023 के आईपीएल से पहले ही रणनीतियों पर काम करते हुए अपनी टीम को मजबूत करने के लिए अच्छे खिलाड़ियों की तलाश में है।

इसी कड़ी में अब मुंबई इंडियंस की टीम एक बड़ी भूल कर बैठी है। हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करने वाले जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat)को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज

सीजन में मुंबई इंडियंस ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। वह पॉइंट्स टेबल पर एकदम निचले स्थान पर रहे थे। अब अगले सीजन भी जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बरकरार है। वह काफी समय से इंजरी के बाद खेल के मैदान से दूर रहे है। अब हाल में ही मुंबई इंडियंस द्वारा एक और गलती हो गई। इस विजय हजारे सीजन में गेंद से कमाल करने वाले जयदेव उनादकट को मुंबई ने रिलीज कर दिया।

इस बार के टूर्नामेंट में किया है कमाल का प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में जयदेव उनादकट का आज भी बोल बाला कायम है। इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजी में लोहा मनवाया है। जयदेव उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मुकाबले खेल कर 18 विकेट चटकाए हैं।

इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट और एक बार 4 विकेट भी लिए हैं। अगर उनके इस शानदार प्रदर्शन पर गौर करें तो लगता है कि मुंबई इंडियंस की टीम ने इस बार उन्हें रिलीज करके भारी भूल कर दी है।

घरेलू टूर्नामेंट में कर रहा है बेहतरीन प्रदर्शन

जयदेव उनादकट ने दिलीप ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मुकाबले खेलकर 13 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने ईरानी कप में भी एक मुकाबला खेलकर चार विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने ईरानी ट्रॉफी के एक मुकाबले की दोनों पारियों में 101 रनों का योगदान दिया था।

ऐसे में कहा जा सकता है कि यह खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी टीम के लिए योगदान दे सकता है। जयदेव उनादकट ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 91 विकेट चटकाए हैं।

उन्होंने अपने आईपीएल के बड़े कैरियर में कुल 91 मुकाबले भी खेले हैं। लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें रिलीज करके भारी भूल कर दी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हो कि कि जयदेव उनादकट मौजूदा सीजन में फॉर्म में हैं।

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदेगी पंजाब किंग्स, नंबर 2 के लिए कोई भी कीमत देंगी प्रीति जिंटा