Placeholder canvas

नेपाल की पांच महिला पत्रकार चढ़ेगी माउंट एवरेस्ट पर

वर्तमान की महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. महिलाएं वर्तमान समय में वह सब काम करने में सक्षम है जो पुरुष कर सकते है.

इसी बीच खबर आई है, कि नेपाल की पांच महिला पत्रकार दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के लिए रवाना हुई.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फर्स्ट वुमन जर्नलिस्ट एक्सपिडिसन 2018 टीम यूनीफाइड वाँयस फॉर इक्विटी के नारे के साथ 8848 मीटर ऊँची चोटी पर चढ़ाई शुरू करेगी.

टीम में नेपाल टेलीविजन की रेजिता बुद्धाचार्य, एक समाचार चैनल एजेंसी की रोशा बसनेत, न्यूज़ 24 टीवी की प्रिया लक्ष्मी कार्की, मेघा टीवी की कल्पना महाराजन और स्वतंत्र पत्रकार देयुराली चामलिंग शामिल है.

समूह में सबसे युवा बुद्धाचार्य, ने सिन्हुआ को बताया, समानता के लिए जागरूकता फैलाने महिलाओं व युवाओं को प्रेरित करने और नेपाल पर्यटन के प्रसार के लिए हम दुनिया की शिखर पर पहुंचना चाहते है.

वही दूसरी पत्रकार रोशा बसनेत ने बताया, इस बार कलम के बजाये हम बर्फ की कुदाल से आम लोगो तक खबरें साझा करेंगे.

आपकों बता दे, कि इस दल के सदस्यों के मुताबिक, वे अपने सफर की शुरूआत से अंत तक लाइव प्रसारित करेगी इस अभियान को नेपाल सरकार के स्वमित्य वाले टीवी चैनल का समर्थन भी प्राप्त हो चुका है. नेपाल में महिला पत्रकारों की यह एवरेस्ट यात्रा बहुत सुर्खियों में है और हर तरफ इन महिला पत्रकारों की खूब तारीफें हो रही है. खुद नेपाल का प्रसाशन भी इन महिला पत्रकारों को खुलकर समर्थन दे रही है और इनका हौसला बढ़ा रही है.