Placeholder canvas

इंडिया vs इंग्लैंड (5th test) :  बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में इंडिया के 2 ही खिलाड़ी लगा पाये हैं शतक

शुक्रवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मैच की शुरूआत होगी। बता दें कि यह मैच पिछले साल खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। कोरोना की वजह से तब इस मैच को स्थगित कर दिया गया था। पिछले साल चार मैचों के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन इस सीरीज को जीतना भारत के लिए मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम इस समय अच्छी लय में है।

आंकड़े बताते हैं कि बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत के सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही शतक जड़ा है, जिसमें से एक खिलाड़ी ने सन्यास ले चुका है और दूसरा खिलाड़ी अभी भी टीम इंडिया का हिस्सा है। एजबेस्टन के मैदान पर शतक जड़ने वाले इन दो खिलाड़ियों के नाम सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली हैं। सचिन तेंदुलकर सन्यास ले चुके हैं, जबकि विराट कोहली अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं और इस टेस्ट मैच का भी हिस्सा हैं।

सचिन ने 6 जून 1996 को इस मैदान पर शतक जड़ा था। वहीं, विराट कोहली ने 1 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में शतक जड़ा था। विराट कोहली ने उस मैच में 149 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, एजबेस्टन में पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के लिए शतक जड़ना आसान नहीं होगा, क्योंकि विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी पिछले कुछ समय से फॉर्म से बाहर हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तो करीब ढाई साल से एक भी शतक नहीं लगाया है। वहीं, टीम के दूसरे बल्लेबाज भी इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

रोहित शर्मा इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले सप्ताह ही वे इंग्लैंड में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसके बाद इस मैच में उनके खेलने पर अब भी संशय बना हुआ है।