skip to content

कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड vs पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप के फाइनल का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) का नाम तय हो चुका है। बीते 9 नवंबर को पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था जबकि 10 नवंबर को इंग्लैंड की टीम ने भारत को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है।

आपको बताते चलें कि यह दोनों टीमें अपने अपने ग्रुपों में नंबर दो की पोजीशन से यहां तक का सफर तय करने में सफल रही हैं। टूर्नामेंट के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि यह टीमें सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाएंगे। लेकिन इन दोनों टीमों ने अब फाइनल में जगह बनाकर सबको हैरान कर दिया है।

दोनों टीमें (PAK vs ENG) का फाइनल का सफर रहा है कुछ ऐसा

आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड की जीत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट दिया।

दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम लीग चरण में आयरलैंड से हार गई थी। लेकिन दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अब तक फाइनल का सफर तय कर लिया है।

ये भी पढ़ें- द्रविड़-रोहित ने किया मैच विनर खिलाड़ी को पूरे वर्ल्ड कप में नजरअंदाज, समझ से परे रहा ये फैसला

फाइनल (PAK vs ENG) मुकाबले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देखे यहां पर

इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।

कहां पर देखने को मिलेगा लाइव टेलीकास्ट?

इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स (Star sports) के अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा। दूसरी तरफ मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hotstar) एप पर होगी।

T20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है ऐसे में दोनों देशों के बीच 13 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले अगर दोनों टीमों के T20 में आमने सामने होने की बात करें तो दोनों टीमें अब तक T20 फॉर्मेट में 28 मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं।

टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान की अपेक्षा इंग्लैंड का रिकॉर्ड अधिक बेहतर है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 17 मुकाबलों में जीत हासिल की। दूसरी और पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से केवल 9 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच बेनतीजा रहा है।

ये भी पढे़ं- डगआउट के बाद ड्रेसिंग रूम में फूट-फूट कर रो पड़े थे रोहित शर्मा, साथी खिलाड़ियों ने संभाला