PAK vs ZIM: पाकिस्तान को आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन, ब्रैड इवांस ने ऐसे पलटी बाजी और 1 रन से जिम्बाब्वे ने जीता मैच
PAK vs ZIM: पाकिस्तान को आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन, ब्रैड इवांस ने ऐसे पलटी बाजी और 1 रन से जिम्बाब्वे ने जीता मैच

PAK vs ZIM: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में एक के बाद एक उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। 27 अक्टूबर को ग्रुप बी के एक मैच में जिंबाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया है।

आखिरी में जीत के लिए पाकिस्तान की टीम को 11 रनों की जरूरत थी। आखिर में जिंबाब्वे की टीम पाकिस्तान को 1 रन से हराने में सफल रही। जिंबाब्वे के हाथों हारने के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली हो गई है। पाकिस्तान की टीम को अपने पहले मुकाबले में भारत के हाथों 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

नहीं चले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज

जिंबाब्वे द्वारा मिले 131 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। उसके सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जल्द ही पवेलियन लौट गए। बाबर आजम ने 4 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान ने 14 रन बनाए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे शान मसूद ने थोड़ी देर विकेट पर टिकने की कोशिश की और अंत में अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौटे।

जिंबाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने की बेहतरीन गेंदबाजी

पाकिस्तान को 1 रन से हराने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जिंबाब्वे के सिकंदर रजा (Secunder Raza) की रही जिन्होंने इस मैच में बेहद शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने कुल 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। जिंबाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने 2 विकेट लिए। वहीं, जोंगवे और ब्लैक मुजुरबनी भी एक एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने 13 रन के कुल योग पर बाबर आजम को चलता किया। उनके बाद मोहम्मद रिजवान (14) भी पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच रोमांचक मुकाबले के अंत में आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 11 रन बनाने थे। लेकिन उसे आखिरी ओवर में एक रन से हार झेलनी पड़ी। जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबला गंवाने के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है।

आखिरी ओवर के रोमांच पर एक नजर

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। जिंबाब्वे की तरफ से पारी का अंतिम ओवर की जिम्मेदारी ब्रैड इवांस के कंधो पर थी। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर तीन रन दिए। यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी की 5 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे। दूसरी गेंद पर वसीम ने चौका लगाकर पाकिस्तान की टीम को राहत दिलाई। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 4 गेंदों पर 4 रनों की दरकार थी।

ये भी पढ़ें- भारत vs नीदरलैंड मैच में बने 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल तो रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

ओवर की तीसरी गेंद पर वसीम ने 1 रन लिया। यहां से पाकिस्तान की टीम को तीन गेंदों पर 3 रनों की जरूरत। चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना। ऐसे में 2 गेंदों पर 3 रनों की जरूरत बची। ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नवाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को ओवर की आखिरी गेंद पर 3 रन बनाने थे।

सामने स्ट्राइक पर शाहीन अफरीदी थे जिन्होंने गेंद को सामने की तरफ खेलकर 1 रन जुटा लिया। दूसरा रन लेते समय रन आउट हो गए। ऐसे में जिंबाब्वे की टीम ने 1 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अंकतालिका में देखने को मिला बड़ा बदलाव

जिंबाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद ग्रुप बी की अंक तालिका में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। टीम इंडिया 4 अंक लेकर अब तक पहले स्थान पर बरकरार हैं। जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है जो अब तक तीन मुकाबलों में 2 अंक अर्जित कर चुकी है।

नंबर तीन पर जिंबाब्वे की टीम है जो दो मुकाबलों में 3 अंक प्राप्त कर चुकी है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम जिंबाब्वे के हाथों हारने के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गई है। 27 अक्टूबर को भारत के हाथों 56 रनों की हार झेलने वाली नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप बी की अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है।

ये भी पढ़ें- 25 गेंद पर 51 रन जड़ने से पहले विराट कोहली से क्या हुई थी बात, सूर्यकुमार यादव ने खोला राज