Placeholder canvas

PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से दी मात

PAK vs ZIM : आज टी20I विश्व कप 2022 में पांचवा अपसेट देखने को मिला। आज हुए मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से मात दी। इसी के साथ पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को भी झटका लगा हैं। इस मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए जिम्बाब्वे के ऑल राउंडर सिकंदर रजा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

बल्लेबाजी में ज्यादा कमाल नहीं कर पाई जिम्बाब्वे की टीम, बोर्ड पर लगाए केवल 130 रन

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की, उनकी शुरुआत तो अच्छी रही। जहां ओपनर्स ने 41 रन जोड़े। पर उसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजो ने अच्छी वापसी की।

सीन विलियम्स के 31 रन की मदद से टीम ने बोर्ड पर 130 रन लगाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। लग रहा था कि ये टोटल पाकिस्तान जैसी टीम के लिए काफी आसान होने वाला हैं।

गेंदबाजी में किया कमाल, सिकंदर रजा रहें स्टार

पर जिम्बाब्वे किसी अलग ही अप्रोच से ये मैच खेलने आया था। बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम कभी गेम में लगी ही नहीं। जहां कप्तान बाबर आज़म केवल 4 रन पर आउट हुए।

वहीं रिजवान भी कुछ खास नहीं कर पाए। वह भी केवल 14 रन जोड़ पाए। जिम्बाब्वे की तरफ से स्टार रहें पाकिस्तान के सियालकोट में ही जन्में सिकंदर रजा जिन्होंने मिडिल ओवर में तीन विकेट लिए। जिसमे से सबसे खास था शान मसूद का विकेट जो 44 रन पर खेल रहे थे।

आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करने में कामयाब रहें इवांस

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। पहली दो गेंदों पर पाकिस्तान ने सात रन बना अपनी पकड़ बना ली थी।

पर इसके बाद जिम्बाब्वे के गेंदबाज इवांस ने पाकिस्तान के जबड़े से मैच छीन लिया। जहां पहले उन्होंने नवाज को आउट किया। साथ ही अंतिम गेंद पर तीन रन डिफेंड कर पाकिस्तान को मात दे एक बड़ा उलटफेर किया।

ये भी पढ़ें- 25 गेंद पर 51 रन जड़ने से पहले विराट कोहली से क्या हुई थी बात, सूर्यकुमार यादव ने खोला राज