Placeholder canvas

फखर और रिजवान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके जड़ा पचासा, ऑस्ट्रेलिया को दिया 177 रन का टारगेट

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सेमीफइनल मुकाबले में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए पाकिस्तान की टीम को आमंत्रित किया। पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट खोकर 176 रन बनायें। पाकिस्तान की तरफ से बैटिंग के लिए क्रीज़ पर आये कप्तान बाबर आज़म ने 39 रन (34 गेंद 5 चौके ) बनाये।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म एडम जाम्पा की गेंद पर डेविड वार्नर को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। जबकि उनके साथी ओपनर मोहम्मद रिज़वान ने 67 रनों (52 गेंद 4 छक्के,3 चौके ) की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। मोहम्मद रिज़वान स्टार्क की गेंद पर स्टीवन स्मिथ को कैच देकर चलते बने।

लय में लौटे फकर ज़मा

1 49

मोहम्मद रिजवान के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आये फक़र जमा ने आते तेवर दिखने शुरू कर दिए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को मज़बूती प्रदान की. उनकी इस अर्धशतकीय पारी में 4 छक्के और 3 चौके शामिल हैं।

जबकि नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने आये आसिफ अली बिना खता खोले ही पैट कमिंस की गेंद स्मिथ के हाथों कैच आउट होकर चलते बने. दूसरी तरफ स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर 54 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले शोएब मालिक भी पाकिस्तान के मुकाबले में कुछ खास नही कर सके वो केवल 1 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड गए

इस मुकाबले के पहले आलोचक फक़र जमा की जमकर आलोचना कर रहे थे. हालाँकि फक़र जमा टूर्नामेंट के पिछलें मुकाबलों में बुरी नाकाम रहे थे. जमा की ख़राब फॉर्म से नाराज़ होकर लोग इन्हे टीम से बाहर करने की बात कहने लगे थे।

जिसके बाद टीम के कप्तान बाबर आज़म ने फक़र जमा का बचाव करते हुए कहा था कि फक़र जमा जैसे बड़े किसी किसी भी बड़े मैच का रुख अपने बल्ले के दम अकेले बदल सकते हैं. आज के मुकाबले में फक़र जमा ने बेहतर खेलकर अपने आलोचकों करारा जवाब दे दिया है.

स्टार्क को मिले 2 विकेट

images 2021 11 11T163233.182 1

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने चार और गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर दो विकेट झटके जबकि पैटकमिंस को एक और एडम जांपा को एक विकेट मिला। तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे उन्होंने चार और गेंदबाजी करते हुए 49 रन लुटा दिए जबकि उनके हाथ एक भी सफलता नहीं आई।