Placeholder canvas

दिल्ली: ISIS सं’दिग्धों की गिर’फ्तारी के बाद PFI का सदस्य दानिश अली भी गिर’फ्तार, जांच में जुटी पु’लिस

New Delhi: दिल्ली के जामिया नगर इलाके से आई’एस आतं’की संगठन से जुड़े दंपती को गिर’फ्तार के बाद पु’लिस को एक और बड़ी सफलता उस वक्त मिली, जब दिल्ली की स्पेशल सेल पु’लिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य दानिश अली नाम को गि’रफ्तार किया। वहीं कोर्ट ने दानिश को चार दिन के पु’लिस रि’मांड में भेज दिया है। दानिश पर आ’रोप लगा है कि उन्होंने साउथ दिल्ली में CAA और NRC के वि’रोध प्रदर्शन में लोगों के बीच हिं’सा को लेकर भड़’काया है।

बता दें कि पहले भी दिल्ली पु’लिस ने हिं’सा भड़’काने के मामले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मेंबर्स के शामिल होने की बात कही थी। इतना ही नही इसके साथ दिल्ली पु’लिस काफी टाइम से लगातार साइबर सेल की मदद से उनके सोशल मीडिया एक्टिव्स मेंबर्स की कॉल डिटेल की अच्छे से जांच कर रहे है। कहा जा रहा है कि पिछले साल दिसंबर में हुए CAA और NRC के वि’रोध प्रर्शन के दौरान साउथ दिल्ली में हुए हिं’सक ह’मले में पथ’राव से लेकर मा’रपीट तक सब कुछ हुआ था। इवेस्टिंग के दौरान दिल्ली पुलिस ने पाया कि साउथ दिल्ली के जामिया नगर के अलावा नॉर्थ-ईस्ट के सीलमपुर, सीमापुर, दरियांगज और जाफराबाद में हुए हि’संक हमले में बांग्ला’देशी शामिल है।

इसके अलावा दिल्ली पु’लिस की स्पेशल सेल ने रविवार को ओखला से एक कश्मीरी दंपति को इस्ला’मिक स्टेट खुरासान मॉड्यूल के साथ कथित संबंधों के आरो’प में गिर’फ्तार किया था। इस जोड़े की पहचान जहानजेब पति सामी और पत्नी हिंद बशीर बेग के रूप में की गई है। पु’लिस ने उनके पास से आ’पत्तिजनक सामान जब्त किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

वहीं एसआइटी से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि मौजूदा समम में दिल्ली हिंसा की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य खुफिया सूचना पाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इसमें कई का संबंध पीएफआइ से भी भी है। फिलहाल इसके लिए अब सबूतों को जुटाया जा रहा है।