Placeholder canvas

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में PM मोदी होंगे छात्रों से रूबरू, जानिए क्या कर सकते हैं बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा 20 जनवरी को करते हुए नजर आएंगे। बता दें, जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है। ऐसे में निश्चित तौर पर परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच अतिरिक्त तना’व होगा। यही वजह है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को परीक्षा के तनाव से निपटने का टिप्स देने के लिए ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम का संचालन स्कूली बच्चे ही करेंगे। इसको लेकर डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री रामचंद्र मीना ने मीडिया को बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का संचालन छात्र ही स्वंय करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छात्रों के साथ संवाद करेंगे और बच्चों को एग्जाम और उससे तना’व को दूर करने के लिए टिप्स देंगे। वही रामचंद्र मीणा ने यह भी कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए बच्चों को 5 टॉपिक दिए गए थे, जिन पर उन्हें 200 से 500 शब्दों का निबंध लिखना था और उसी आधार पर उनका चयन किया गया है, जो बच्चे इसमें सिलेक्ट हुए हैं। उन्हें 18 जनवरी को दिल्ली बुला लिया जाएगा।

modi ji 660 081219100356

इसके बाद उन्हें 19 जनवरी को वॉर मेमोरियल घुमाया जाएगा और इसके अगले दिन यानि 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम मे सम्मिलत होंगे। बता दें, इस प्रतियोगिता में करीब 3 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था। इसमें 1050 बच्चे सेलेक्ट किए गए हैं। इन्हें ही परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिली है। वहीं बताया जा रहा है कि देश के छात्रों के अलावा दो विदेशी छात्र भी इस परीक्षा में सम्मलित हो सकते हैं।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी इसके पहले भी कई बार मन की बात या फिर अन्य कार्यक्रम के जरिए छात्रों को परीक्षा की टिप्स से लेकर तना’व को कम करने संबधित टिप्ट देते हुए नजर आ चुके हैं।