Placeholder canvas

दिनेश कार्तिक T20 वर्ल्ड कप में जगह बना पाएंगे या नहीं, रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) तकरीबन 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 कमाल का प्रदर्शन किया।

आरसीबी के लिए उन्होंने पूरे सत्र में फिनिशर की भूमिका निभाई है और लाजवाब बैटिंग करते हुए 183 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 330 बनाए थे। उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जा रही पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम में जगह दी है। ऐसे में अब दिनेश कार्तिक की नजरें इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके इसी साल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वायड में जगह बनाने पर होंगी।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिनेश कार्तिक के T20 WC टीम में जगह बनाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जाता है तो उन्हें काफी हैरानी होगी।

कार्तिक ने आईपीएल 2022 में छोड़ी है छाप

dk rcb 1
आईसीसी रिव्यू में ईशा गुहा (Isha Guha) से बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, “मैं उन्हें जरूर शामिल करूंगा और मैं उन्हें पांचवे और छठे रोल के लिये अपने खेमे में शामिल करूंगा। उन्होंने आरसीबी के लिये इस साल जिस तरह से मैचों को खत्म किया और खेल को एक अलग स्तर पर ले गये। जब आप इस साल के आईपीएल पर नजर डालते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके बेस्ट खिलाड़ी 3-4 मैच जिताएं। अगर आप उनको पछाड़कर जीत दिला सकते हैं तो इससे बेहतर वापसी नहीं हो सकती। कार्तिक ने इस साल बाकी खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा प्रभाव छोड़ा है।”

ऐसा करने के बावजूद भी अगर टीम में नहीं मिलती है जगह तो होगी हैरानी

dinesh kartik team indiaरिकी पोंटिंग ने आगे कहा,“विराट कोहली के लिये आईपीएल में भी वही हाल रहा जैसा कि उनका साल रहा है, मैक्सी ने टूर्नामेंट का आगाज अच्छा किया लेकिन दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को अपने दम पर आगे ले जाने का काम किया। फाफ डुप्लेसिस ने भी इसमें कुछ हद तक योगदान दिया। हालांकि इसके बावजूद अगर वो भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो मुझे बहुत ज्यादा हैरानी होगी।”