Placeholder canvas

24 महीने से टीम इंडिया में वापसी का इतंजार, सहवाग की तरह वर्ल्ड कप में मचा सकता है तूफान, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

टीम इंडिया लंबे समय से वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की तलाश में है। वनडे और टी20 जैसे फॉर्मेट में एक ऐसे खिलाड़ी का शुरुआत में होना बहुत जरूरी हैं। इसके अलावा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन को लेकर बस अब गिने चुने माह ही शेष रह गए हैं।

ऐसे में वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी से टीम को एक मनोविज्ञानिक तरह से एडवांटेज मिलता हैं। ऐसा नहीं है कि टीम मैनेजमेंट के पास ऐसा खिलाड़ी नहीं हैं। बस बात इतनी है कि ऐसे खिलाड़ी के होते हुए भी मैनेजमेंट द्वारा बहुत लम्बे समय से उसे नजरंदाज किया जा रहा हैं।

पृथ्वी शॉ एक परफेक्ट वनडे और टी20 खिलाड़ी, बहुत लंबे समय से कर रहे है टीम में सलेक्शन का इंतजार

हम बात कर रहे है पृथ्वी शॉ की। शॉ लगातार तरीके से अपने को डोमेस्टिक सर्किट में साबित कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में भी विस्फोटक पारी खेली थी। अगर भारतीय टीम और सेलेक्टर्स ईमानदारी से युवाओं को मौका देना चाह रहे है तो मौजूदा समय में पृथ्वी से बेहतर विकल्प नहीं होगा।

कभी वनडे वर्ल्ड कप में वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में आने वाले समय में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि क्रिकेट फैंस उन्हें टीम इंडिया में वापसी की लगातार मांग कर रहे हैं, हालांकि इन सबके बावजूद उन्हें टीम इंडिया के सेलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा दूसरा युसूफ पठान, चौके-छक्के की बारिश कर बल्ले से मचाया गदर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ की शैली वनडे और टी 20 से बहुत मेल खाती हैं। पृथ्वी अभी केवल 24 साल के है। उन्होंने अपना आखिरी और एकमात्र टी 20I जुलाई 2021 के खेला था। वहीं पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई 2021 को खेला था तबसे ही करीब 24 महीने से ये युवा इस इंतजार ने है कि कभी तो सेलेक्टर्स की नज़र इनपर पड़ेगी।

ये है पृथ्वी शॉ के आंकड़े 23 से भी ज्यादा महीने से नहीं मिला है कोई मौका

पृथ्वी के आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने अब तक खेले एक टी 20I में कोई रन नहीं बनाया था। वहीं उनके नाम 6 ओडीआई में 189 रन हैं जो 114 की स्ट्राइक रेट से आए हैं।

वहीं विभन्न टी 20 मैच में उन्होंने 92 पारियों में 150 की भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 2401 रन बनाए है। जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इससे आप उनके तूफानी अंदाज के बारे में समझ सकते हैं। उम्मीद है कि 24 महीने से अपनी बारी का इंतजार कर रहे इस खिलाड़ी को जल्द ही मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- उन्मुक्त चंद की राह पर चले पृथ्वी शॉ? टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो अब इस देश की टीम से खेलते आएंगे नजर