Placeholder canvas

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किस तरह क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया, राहुल द्रविड़ ने बताया

भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को क्वालीफाई करने के लिए अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि भारतीय टीम इस चैंपियनशिप के फाइनल में किस प्रकार प्रवेश करवाएगी।

आईसीसी के नियमों के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 2 टीमें फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलती है। इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे तथा श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है।

वहीं पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम चौथे पायदान पर मौजूद है जिसके बाद पांचवें नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने-अपने सीरीज जीत लेती है तो फिर पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।

ये भी पढ़ें- Ind W vs Aus W: दीप्ति शर्मा की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, जीता हुआ मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था इसका सबसे बड़ा फायदा भारतीय टीम को मिला। यदि भारतीय टीम यहां से बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हरा देती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में हार भी जाती है तो भी वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर सकती है।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट जीतना जरूरी : राहुल द्रविड़ 

कोच ने कहा कि वह एक बार एक ही कदम उठाने का विचार कर रहे हैं। वह अभी से 6 मैच के बारे में नहीं सोच रहे हैं। कोच ने कहा कि हमें सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज जीतना होगा। इसके लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

कोच राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि हमारे सामने काफी चुनौतियां है जितने भी मैच बचे हैं उनमें हमें हर हाल में जीतना होगा। इसके लिए हमें अपने पहले मैच पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। हमें ज्यादा दूर की नहीं सोचते हुए पहले इस पर ध्यान देना चाहिए और फिर देखेंगे कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में क्या होता है।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम ने कसा शिकंजा, बांग्लादेश के 133 रन पर गिरे 8 विकेट